खेल

3टीसी सॉलिडॉरिटी कप में हिस्सा नहीं लेंगे रबाडा, मगाला और क्रिस मौरिस

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा,मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला और हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस शनिवार को सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले पहले 3टीसी सॉलिडॉरिटी कप में नहीं खेलेंगे।

रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी लेकिन किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के कारण उन्होंने और मगाला ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि 33 वर्षीय मौरिस ने इस मुकाबले से हटने का कोई कारण नहीं बताया है।

इन तीनों की जगह थांडो नतिनी (किंगफिशर्स), गेराल्ड कोएट्जे (किंगफिशर्स), बजोर्न फोर्टुइन (इगल्स) लेंगे। रबादा की गैरमौजूदगी में किंग्सफिशर्स के कप्तान हेनरिक क्लासेन होंगे जबकि बाकी दो टीम काइट्स और इगल्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक तथा अब्राहम डिविलियर्स होंगे।

3टीसी मैच में आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन टीमें खेलेंगी। मैच 36 ओवर का होगा जो दो हाफ में खेला जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस मैच से दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस मैच का आयोजन हालांकि 27 जून को किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। सेंचुरियन में होने वाला यह मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share:

Next Post

राज्यपाल व ममता विवाद में कूदी भाजपा, कहा: बौखला गयीं हैं ममता

Fri Jul 17 , 2020
कोलकाता। राज्यपाल और ममता सरकार के बीच विवाद के बीच भाजपा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गयीं हैं और अपनी पद की मर्यादा का उल्लंघन कर रही हैं। उन्हें गवर्नर के पद की सीमा और अधिकार का भी बोध नहीं रहा है। भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय […]