बड़ी खबर

राहुल गांधी राइडर लुक में दिखे, Bike से पहुंचे पांगोंग त्सो लेक; लिया एडवेंचर का मजा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लद्दाख (Ladakh) दौरे पर हैं. आज सुबह वह राइडर लुक (rider look) में दिखे और पांगोंग त्सो लेक (Pangong Tso Lake) के लिए रवाना हुए. उनके इस एडवेंचर की कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें राहुल खुद बाइक राइड करते हुए दिख रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने पिता की जयंती पांगोंग त्सो लेक पर ही मनाएंगे. अनुच्छेद 370 और 35 (ए) समाप्त होने और जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है.

इससे पहले अपने लद्दाख प्रवास के दौरान कल राहुल गांधी कारगिल मेमोरियल (Kargil Memorial) गए. उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम (talk show) में भी हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता ने लेह में फुटबॉल मैच भी देखा. राहुल गांधी अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉलर खिलाड़ी रहे हैं. पहले वह 2 दिन के लिए लद्दाख पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी योजना बदली और 25 अगस्त तक केंद्र शासित प्रदेश में रहने की ठानी. वह 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल चुनावों के लिए होने वाली कांग्रेस की बैठक में भी भाग लेंगे.


कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कारगिल परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गठबंधन किया है. यह चुनाव 10 सितंबर को आयोजित होने वाला है. राहुल को बाइक राइडिंग पसंद है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह ऐसा नहीं कर पाते. उन्होंने खुद इस बारे में बताया है. राहुल हाल ही में दिल्ली के करोल बाग इलाके में मोटर मैकेनिकों के साथ बातचीत की थी. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि उन्हें बाइक राइडिंग काफी पसंद है. राहुल ने कहा था, ‘मेरे पास एक केटीएम बाइक है. लेकिन वह खड़ी रहती है. सिक्योरिटी वाले आपत्ति जताते हैं, इसलिए मैं चला नहीं पाता.’

राहुल गांधी गुरुवार को लद्दाख पहुंचे थे, जहां लेह हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, कांग्रेस सांसद ने इस साल की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया, लेकिन उन्होंने लद्दाख की यात्रा नहीं की. जनवरी में कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था. फरवरी में एक बार फिर निजी यात्रा पर उन्होंने गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी. वह स्कीइंग करते भी देखे गए थे.

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के 2 जिले फिर आतंकियों के रडार पर, घुसपैठ की कोशिश बढ़ी; सेना ने किया रणनीति में फेरबदल

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्ली: सीमा पार से घुसपैठ (Cross Border Infiltration) इस साल अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के साथ लगी नियंत्रण रेखा (Line of Control-LAC) पर घुसपैठ की गतिविधि के बढ़ने के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इन […]