इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अवैध शराब के खिलाफ 12 स्थानों पर मारे छापे, 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

  • आबकारी विभाग की कार्रवाई में एक लाख से ज्यादा की शराब और एक कार भी जब्त

इंदौर। शहर में चल रहे शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग सख्त हो गया है। विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध रुप से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष मुहीम चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल भी विभाग की अलग-अलग टीमों ने 12 स्थानों पर छापे मारते हुए 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।


कलेक्टर इलैयाराजा टी और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में टीमों ने पलासिया, भोई मोहल्ला, मालवामील, राजमोहल्ला, छावनी, बंबई बाजार, काछी मोहल्ला, सांवेर, महू और देपालपुर में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कुल 12 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी। इसमें देशी-विदेशी और महुआ शराब शामिल थी।

टीम ने एक कार में भी शराब की तस्करी पकड़ी, जिस आधार पर कार को भी जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत 1 लाख से ज्यादा है। इसमें 17 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Share:

Next Post

अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ की बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की लालू यादव ने

Mon Sep 11 , 2023
रांची । झारखंड के रांची में (In Ranchi Jharkhand) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) और राजद प्रमुख (RJD Chief) लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ (Along with His Wife Rabdi Devi) बाबा बासुकीनाथ धाम में (In Baba Basukinath Dham) पूजा-अर्चना की (Offered Prayers) । इस मौके […]