इन्दौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की शिलांग (Shillong) में हुई हत्या में अब एक-एक राज खुल रहे हैं। बताते हैं कि सुपारी ( contract) देने के बाद राज (Raj) डर (scared) गया था। इसके चलते वह खुद शिलांग नहीं गया और साथियों को फोन कर कहा कि मारना मत फंस जाएंगे। लेकिन मौके पर सोनम बोली- खत्म कर दो।
पुलिस हिरासत में राज बोला कि कंपनी में हेराफेरी कर उसने 50 हजार रुपए निकाले थे और वही आरोपियों को एडवांस के रूप में दिए थे और कहा था कि जैसे-जैसे पैसे आएंगे उनको बाकी की रकम देता जाऊंगा, क्योंकि वह बोला कि मुझे भी नहीं पता है कि पैसे कब आएंगे।
आज लेकर जाएगी शिलांग पुलिस, एक को करेंगे कोर्ट में पेश
बताते हैं कि दस लोगों का शिलांग पुलिस का दल यहां डेरा डाले हुए है। आरोपियों को क्राइम ब्रांच के थाने में रखा गया है। तीन आरोपी राज, विशाल और आकाश का सात दिन का रिमांड कल मिल गया, जबकि चौथे आरोपी आनंद को दोपहर में बीना से पकड़ा गया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा। इसके बाद संभवत: पुलिस सभी आरोपियों को एक साथ फ्लाइट से शिलांग लेकर जाएगी। वहीं गाजियाबाद से भी सोनम को शिलांग लेकर जाया जाएगा, जहां पांचों आरोपियों से आमने-सामने पुलिस पूछताछ कर पूरा घटनाक्रम पता लगाएगी।
सुरक्षा के लिए जज के बंगले पर पेशी, सोनम के यहां भी सुरक्षा
हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस को आशंका थी कि आरोपियों के साथ कोर्ट में हरकत हो सकती है। इसके लिए जज के बंगले पर उनकी पेशी करवाई गई। वहीं सोनम के घर भी सुरक्षा में जवान तैनात किए गए हैं।
टुकड़े-टुकड़ों में गए थे और आए भी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बस, रेल से टुकड़ों में शिलांग पहुंचे थे और लौटते समय भी रेल और बस से इंदौर पहुंचे और फिर अपने-अपने घर चले गए थे। राज से भी उन्होंने संपर्क किया था। इसके बाद वे अलग-अलग ही रह रहे थे, ताकि पकड़े ना जा सके।
आपराधिक रिकार्ड नहीं, एक रैपिडो चालक, दो बेरोजगार
पुलिस का कहना है कि अभी तक चारों आरोपी राज कुशवाह, विशाल, आकाश और आनंद का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। दो आरोपी बेरोजगार हैं तो एक रैपिडो चलाता है। इसके चलते ये लालच में फंस गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved