बड़ी खबर

Rajasthan Political Crises: राज्यपाल ने फिर लौटा दी सत्र बुलाने की फाइल

जयपुर।  राजस्थान में जारी सियासी दंगल अब कई मोर्चों पर लड़ा जा रहा है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जो जंग सत्ता को लेकर शुरू हुई थी, अब उसने कानूनी रूप ले लिया है और कई पार्टियां इसमें शामिल हो चुकी हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के द्वारा उनके नोटिस पर लगाए गए स्टे पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि सीपी जोशी यूटर्न ले सकते हैं और याचिका पर सुनवाई रुकवा सकते हैं। वहीं बसपा ने अपने विधायकों को व्हीप जारी कर दिया है। व्हीप में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने को कहा गया है।
राजस्थान के राजभवन से राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बार फिर विधानसभा सत्र बुलाने की अपील को ठुकरा दिया है। राजभवन की ओर से फाइल को संसदीय कार्य विभाग को वापस दिया गया और कुछ नए सवाल पूछे गए। राजभवन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राज्यपाल कालराज मिश्रा को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए दिए गए प्रस्ताव को संसदीय कार्य विभाग को वापल लौटा दिया है। राजभवन की तरफ से कुछ और जानकारी मांगी गई है। विधानसभा सत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के अत्याचार को भूला नहीं बंगलादेश

Mon Jul 27 , 2020
पाकिस्तान ने अभी तक माफी भी नहीं मांगी पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने शेख हसीना से की थी फोन पर बात ढाका। पाकिस्तान इन दिनों अपने आका चीन के कहने पर बंगलादेश से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान भले ही पांच दशक पुरानी घटना भूल गया हो, लेकिन बंगलादेश का जख्म आज […]