बड़ी खबर

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के घोटालों की जांच करेगी राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार


जयपुर । राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार (Rajasthan’s Bhajanlal Sharma Government) पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के घोटालों (Scams of the Previous Gehlot Government) की जांच करेगी (Will Investigate) । भजनलाल शर्मा सरकार राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भी समीक्षा करेगी।


राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की गहलोत सरकार के घोटालों की भी जांच होगी, लेकिन कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी। राज्यपाल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य का कर्ज 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है और राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज लगभग 70,000 रुपये तक पहुंच गया है। अपने 44 मिनट लंबे भाषण में राज्यपाल ने विधानसभा को बताया कि पूर्व की गहलोत सरकार की किन योजनाओं को लेकर भजन लाल सरकार आगे बढ़ेगी।

इससे पहले सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा कर दिया। उन्होंने विधानसभा के वेल में नारे लगाए और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करने की मांग की। अगले तीन दिन विधानसभा में छुट्टी रहेगी और 23, 24 और 29 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। 30 जनवरी को भजन लाल शर्मा जवाब पेश करेंगे।

Share:

Next Post

PM मोदी ने किया आवास योजना का लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंचे। यहां सोलापुर (Solapur) में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana), शहरी की कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने सोलापुर में AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण […]