देश

कांग्रेस पर भड़के राजनाथ, कहा- हमारे लोगों को भी किया गया परेशान, हमने हंगामा नहीं मचाया

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार (UPA Government) के कार्यकाल में जांच एजेंसियों (investigative agencies) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बहुत परेशान किया था और जेल भी भेजा था, लेकिन उन्होंने कभी इस पर हंगामा नहीं किया और न ही देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किए गए।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह प्रतिक्रिया बुधवार को ‘शब्दांश: अमित शाह के चुनिंदा भाषण’ के विमोचन के अवसर पर दी। इस बुक में पिछले तीन वर्षों में गृह मंत्री अमित शाह के महत्वपूर्ण भाषण शिवानंद द्विवेदी द्वारा संकलित हैं।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “अमित शाह के जीवन के कई कड़वे और मीठे अनुभव हैं. एजेंसियों ने उन्हें और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी परेशान किया था. लेकिन उन्होंने कभी हाय तौबा नहीं मचाई और सारे देश में आंदोलन नहीं किया।

रक्षामंत्री का यह बयान राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सीधा जवाब था, जिनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. राजनाथ सिंह बोले कि, जब भी जांच एजेंसियों ने उन्हें (अमित शाह) को बुलाया तो वे एजेंसियों के समक्ष पेश हुए. जब उन्हें भेजा गया तो वे जेल भी गए. उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. लेकिन उन्होंने कभी इस पर हंगामा नहीं मचाया और रोना नहीं रोया. आखिरकार सच्चाई सामने आई, जैसा उन्हें यकीन था. ऐसी हर चुनौती ने अमित शाह को मजबूत और निडर बना दिया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक कुशल राजनेता बताया और कहा कि वे कभी किसी क्रेडिट या पहचान पाने की इच्छा नहीं रखते हैं. वे कम बोलते हैं लेकिन जब भी बोलते हैं अर्थपूर्ण बात करते हैं. कुछ लोगों की यह धारणा है कि अमित शाह बाहर से बहुत सख्त हैं।

सच तो यह है कि उनका झुकाव किताबों की ओर ज्यादा है और वे बहुत कुछ पढ़ते हैं. वे हमेशा जटिल मुद्दों पर उदाहरणों के साथ पूरी सहजता से बात करते हैं, जिससे उनकी बातों को लोगों को समझने में बहुत आसानी होती है. इस पुस्तक में उनके भाषण भारत की सुरक्षा नीति के साथ-साथ शासन पर कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देते हैं।

Share:

Next Post

समय पर नहीं किया ई-सत्यापन तो अमान्य हो जाएगा ITR, नया नियम एक अगस्त से लागू

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली। आकलन वर्ष 2022-23 या वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 बीत चुकी है। अगर आपने 31 जुलाई के बाद रिटर्न दाखिल किया है तो इसके ई-सत्यापन के लिए कम समय मिलेगा। ऐसा नहीं करने पर आपका आईटीआर अमान्य हो जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड […]