भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ज्वैलर्स को चपत लगाकर बदमाश फरार, सोने की चेन लेकर चंपत

भोपाल। दस नंबर मार्केट में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के संचालक को सोने की चेन खरीदने के नाम पर एक शातिर ठग ने हजारों रुपए का चूना लगा दिया है। आरोपी ने ई-3, अरेरा कॉलोनी स्थित अग्रवाल अस्पताल में सैंपल मंगवाया और लेकर फ रार हो गया। बदमाश अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। हबीबगंज पुलिस ने ठगी के इस मामले में तकनीकी अड़चन बताते हुए सामान्य चोरी का मामला दर्ज किया है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार माधव अग्रवाल दस नंबर मार्के ट स्थित महालक्ष्मी लक्ष्मी ज्वैलर्स के संचालक हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे एक 35-38 साल के युवक ने ज्वैलर्स के लैंडलाइन नंबर पर फ ोन कर खुद को प्रतिष्ठित व्यक्ति बताते हुए एक सोने की चेन खरीदने की बात कही। आरोपी ने खुद को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास अग्रवाल अस्पताल में होना बताया और वहीं पर सोने के चेन का सैंपल मंगवाया। चूंकि अग्रवाल अस्पताल वालों को माधव अग्रवाल जानते हैं, इसलिए उन्होंने अपने एक कर्मचारी से 12 ग्राम सोने का चेन सैंपल के रूप में अस्पताल भिजवा दिया। वहां एक युवक अस्पताल के गेट पर मिला और सोने का चैन लेकर देखा। इसके बाद ज्वैलर्स के कर्मचारी को चैन खरीदने का भरोसा देकर अस्पताल के अंदर अपने बैग से पैसे लेकर आने को कहकर अस्पताल के अंदर चला गया। इसके बाद करीब 45 मिनट तक आरोपी बाहर नहीं निकला। ज्वैलर्स के कर्मचारी को शक होने पर मालिक को सूचना दी। इसके बाद चेन लेने वाले की तलाश शुरू हुई तो संबंधित व्यक्ति अस्पताल में नहीं मिला। इसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जिसमें एक व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाकर अस्पताल के अंदर जाते हुए दिख रहा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने उक्त व्यक्ति को पहले कभी नहीं देखने की बात कही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। विवेचना अधिकारी एसआई शुभम पाण्डेय ने बताया कि फु टेज क्लियर नहीं होने से आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा, वहीं मास्क लगाने के कारण उसका स्केच भी ठीक से नहीं बन पा रहा है। पुलिस जिस नंबर से ज्वैलर्स के लैंडलाइन नंबर पर फ ोन आया था, उसकी कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।
——————————

Share:

Next Post

कल भोपाल समेत 56 स्वच्छ शहर होंगे सम्मानित

Fri Dec 4 , 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे संवाद भोपाल। राजधानी में केंद सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 व राज्य सरकार के गरीबी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्थान प्राप्त करने वाले नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। यह आयोजन आगामी पांच दिसंबर को मिंटो हॉल में आयोजित कराया जाएगा। इसमें भोपाल व […]