इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कोरोना दवाइयों का रॉ मटेरियल उपलब्ध, सरकार दवा बनाने की अनुमति दे

 


बेसिक ड्रग डीलर ने की सरकार से मांग
इंदौर।  कोरोना (Corona) को लेकर बेसिक ड्रग एवं डीलर एसोसिएशन (Basic Drug and Dealers Association) ने सरकार (Government) से मांग की है कि इंदौर में कोरोना (Corona) की दवाइयां बनाने वाला ड्रग मौजूद हैं। सरकार (Government) से केवल दवाई बनाने की अनुमति चाहिए। वहीं इंदौर (Indore) में रॉ मटेरियल (Raw Material) की उपलब्धता बनाए रखे का दावा भी एसोएिशन ने किया है।


इंदौर बेसिक ड्रग डीलर एसोएिशन की कल एक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य पूरी तरह से कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का पालन करेंगे और अपने कार्यालय में कार्यरत लोगों को मास्क लगाकर रखने की अपील करेंगे। इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि उनके यहां आने वाला व्यक्ति भी कोविड के दोनों डोज लगा हुआ और कोरेाना प्रोटोकाल (Corona Protocol) का पालन कर रहा हो। एसोसिएशन ने 26 जनवरी को होने वाले आयोजन को निरस्त करने की घोषणा की। एसोसिएशन के महासचिव जेपी मूलचंदानी (JP Moolchandani) ने बताया कि कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) जिस तरह से पैर पसार रही है, उसको लेकर ड्रग की व्यवस्था भी हो गई है। ये ड्रग दवा कंपनी (Pharmaceutical Company) को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी सदस्य रॉ मटेरियल का स्टॉक मेंटेन करेंगे। बैठक में तय किया गया कि इंदौर चूंकि दवा उ्दयोग का सबसे बड़ा सेंटर है, इसलिए दवा निर्माण में काम आने वाले रॉ मैटेरियल (Raw Material) , एक्सिपिएंट्स की शॉर्टेज ना हो यह व्यापारिक दृष्टि के साथ-साथ हम सब का सामाजिक दायित्व भी है। मीटिंग मे प्रमुख रूप से प्रवीण सेठ, प्रकाश हिंगोरानी कमल बीलाला, अशोक कुकरेजा, मनीष दावानी, अजय बमोरिया सहित सभी एग्जीक्यूटिव सदस्य उपस्थित है।

Share:

Next Post

INDORE : जावेद हबीब से कांट्रेक्ट तोडऩे वाले सैलून संचालकों का आज सम्मान

Tue Jan 11 , 2022
सभी का आज सम्मान करेंगे विधायक विजयवर्गीय इंदौर। हेयर डिजाइनर जावेद हबीब (Hair Designer Jawed Habib) द्वारा नारी शक्ति के अपमान के विरोध के बाद उससे संबद्ध 8 सैलून संचालकों ने कान्ट्रेक्ट (contract) तोड़ दिया है। आज इन सभी का सम्मान विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों एक […]