टेक्‍नोलॉजी

केवल 8,999 की कम कीमत में मिल रहा है Realme C12 स्‍मार्टफोन, देखें फीचर्स

क्‍या आप भी कम कीमत शानदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो हम आज आपको बतानें जा रहें हैं एक ऐसे ही स्‍मार्टफोन के बारें में जो आपके बजट में उपलब्‍ध हो रहा है । फ्लिपकार्ट पर आज से रियलमी डेज सेल की शुरुआत हो रही है। इस सेल में रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील प्रदान की जा रही है। इस सेल में प्राप्त होने वाले कुछ बेस्ट डील्स के संबंध में बात करें तो यहां से Realme के बजट स्मार्टफोन Realme C12 को काफी अच्छे ऑफर्स संग उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन का दाम केवल 8,999 रुपये रखा गया है।

रियलमी C12 के खास स्‍पेशिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। सुरक्षा हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मौजूद है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 संग 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी हेतु इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा प्रदान किया गया। है।

पावर हेतु इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि इसकी बैटरी 57 दिन के स्टैडबाय टाइम संग आती है। इसके साथ ही इस पर 46 घंटे लगातार कॉल पर बात भी की जा सकती है।

Share:

Next Post

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के सामने आया मुश्किल सवाल

Mon Nov 23 , 2020
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर चुनाव की घोषणा हो गई है। बिहार की इस एकलौती राज्यसभा सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होना है. एनडीए की ओर से रामविलास पासवान की जगह कौन राज्यसभा जाएगा, इसको लेकर सभी के मन में सवाल […]