टेक्‍नोलॉजी

Realme ने लॉन्च किए नए TWS ईयरबड्स, 40 घंटे की बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। नए TWS ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। बड्स के साथ 40 घंटे बैटरी बैकअप का दावा (backup claim) है। रियलमी के नए बड्स को दो कलर ऑप्शन और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Realme Buds Air 5 Pro की कीमत
रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। बड्स दो कलर ऑप्शन- द सिटी ऑफ सनराइज (पेल व्हाइट) और स्टाररी नाइट डार्क (ब्लैक) में उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 399 चीनी युआन (करीब 4,722 रुपये) है। कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।


Realme Buds Air 5 Pro की स्पेसिफिकेशन
रियलमी बड्स एयर 5 प्रो ईयरबड्स दो ड्राइवरों के कॉम्बिनेशन के साथ आते हैं, जिनमें 11 मिमी वूफर और 6 मिमी माइक्रो-प्लेन ट्वीटर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इसके साथ एकॉस्टिक साउंड के लिए 20-40KHz की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज मिलती है। नए लॉन्च किए गए ईयरफोन ब्लूटूथ v5.3 के साथ-साथ AAC, SBC और LDAC जैसे ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं।

Realme Buds Air 5 Pro के साथ न्वाइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है, जो 50dB तक न्वाइस को कम कर देता है। रियलमी बड्स एयर 5 प्रो छह-माइक्रोफोन एआई डीप कॉल न्वाइस रिडक्शन, एडवांस्ड ईएनसी के साथ बीमफॉर्मिंग न्वाइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और क्लियर वॉयस के लिए डीएनएन एल्गोरिदम से लैस है।

ईयरफोन में चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है, जबकि चार्जिंग केस के बिना ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक काम कर सकते हैं।

रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को फुल चार्ज होने में करीब 120 मिनट का समय लगता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें गेमिंग के लिए 40ms लो लेटेंसी मोड और IPX5 वॉटरप्रूफ रेटिंग शामिल हैं। चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

Share:

Next Post

व्हाट्सएप अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल मामले में सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, IT मंत्रालय भेजेगा नोटिस

Fri May 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । यूजर्स की प्राइवेसी और अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल (Privacy and international spam calls) मामले में व्हाट्सएप पर सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय आईटी मंत्रालय जल्द इसको लेकर व्हाट्सएप को नोटिस भेज सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Information Technology Rajeev […]