टेक्‍नोलॉजी

भारत में अगले सप्‍ताह लॉन्‍च होगी Realme Watch 3 Pro, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली । टेक कंपनी Realme की नई स्मार्टवॉच Realme Watch 3 Pro को भारत में लॉन्चिंग को तैयार है। खबर है कि Realme Watch 3 Pro को 6 सितंबर को भारत में पेश किया जाएगा। Realme Watch 3 Pro की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है। Realme Watch 3 Pro का टीजर भी जारी किया गया है जिसके मुताबिक Realme Watch 3 Pro में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस नई वॉच के लिए कंपनी की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। Realme Watch 3 Pro में 1.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Realme Watch 3 Pro के साथ इनबिल्ट जीपीएस भी मिल सकता है।



Realme Watch 3 Pro की लॉन्चिंग भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे होगी। लॉन्चिंग से पहले Realme Watch 3 Pro के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। Realme Watch 3 Pro को रियलमी टेकलाइफ ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा। इसमें रेक्टेंगुलर ब्लैक डायल मिलेगा और साइड में एक बटन होगा जो कि नेविगेशन के लिए होगा। Realme Watch 3 Pro में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

सामने आई एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक Realme Watch 3 Pro में स्क्वॉयर डायल मिलेगा और सिलिकॉन स्ट्रैप होगा। इसमें 1.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स होगी और वॉच को कई सारे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

Realme Watch 3 Pro, इसी साल जुलाई में लॉन्च हुई Realme Watch 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगी। Realme Watch 3 को भारत में 2,999 रुपये की कीमत पर परेश किया गया था। Realme Watch 3 में भी कॉलिंग की सुविधा दी गई है और इसमें 1.8 इंच की TFT-LCD टच स्क्रीन है। इसके साथ IP68 की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर भी है। इस वॉच के साथ 340mAh की बैटरी है।

Share:

Next Post

Aamir Khan ने ली Laal Singh Chaddha के फेलियर की जिम्मेदारी, छोड़ी एक्टिंग फीस

Wed Aug 31 , 2022
नई दिल्ली: आमिर खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लाल सिंह चड्ढा बनकर आए. लेकिन क्या हुआ? सभी उम्मीदों को तोड़ते हुए आमिर खान की ये फिल्म बुरी तरह फेल हुई. आमिर खान और करीना कपूर की मूवी का ये हश्र होगा, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. खैर, जो डैमेज होना […]