टेक्‍नोलॉजी

Redmi Note 10s फोन भारत में जल्‍द दे सकता है दस्‍तक, BIS सर्टिफिकेशन पर दिखा

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Redmi Note 10 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi Note 10s लॉन्च करने के लिए तैयार है । इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज़ में रेडमी 10, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नो 10 प्रो मैक्स को भारत में लॉन्च किया है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Redmi Note 10s स्मार्टफोन को लेकर कहा है कि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब साफ है कि इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi ने इस हैंडसेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि उसी वेरिएंट को भारत में भी पेश किया जाएगा।



Redmi Note 10s में 6.43 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल एचडी+ रेजोलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन का स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है। रेडमी नोट 10s में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी तक रैम + 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोन में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, 8 मेगापिक्सल के वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश सपॉर्ट के साथ आते हैं।

फोन में सेल्फी किए के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले पर पंच-होल में मौजूद है। पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के जिलों को जारी हुआ 104 करोड़ का कोविड फंड

Mon Apr 12 , 2021
  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से अग्निबाण की चर्चा… ऑक्सीजन-इंजेक्शन की आपूर्ति एक-दो दिन में सामान्य इंदौर। कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) इंदौर-भोपाल सहित अन्य जिलों में तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा रोजाना समीक्षा की जा रही है। प्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) से अग्निबाण प्रतिनिधि ने […]