बड़ी खबर

I.N.D.I.A और राहुल गांधी का जिक्र कर हिमंत बिस्वा सरमा बोले- ‘मैं महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो…

नई दिल्ली: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार (16 सितंबर) को निशाना साधा. सरमा ने गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनको (DMK) अलायंस से बाहर क्यों नहीं करते?

उन्होंने मध्य प्रदेश के कटनी में कहा, ”कांग्रेस ने नया गठबंधन बनाया. इसका नाम इंडी (INDI) ऱख दिया. इसको बनाने के बाद बोलना शुरू किया कि हम इंडिया हो गए. इस कारण हम चुनाव जीत जाएंगे. मैं कल महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन सकता हूं? नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम ले लूं तो क्या नेताजी हो जाऊंगा?”


हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, ”इस (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल डीएमके की सरकार तमिलनाडु में है. इसका कांग्रेस भी पार्ट है. एक नेता ने (उदयनिधि स्टालिन) सनातन को मलेरिया जैसा बता दिया. ए राजा ने बोला कि हिंदू धर्म एक जैसा है. फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला कि हिंदू धर्म की कोई हैसियत नहीं है.”

सरमा ने कहा, ”भारत का जो भी विकास हुआ वो हिंदू लोगों के कारण किया. सनातन को जब राहुल गांधी के दोस्त मलेरिया और एड्स बता रहे हैं. आप (राहुल गांधी) इन लोगों के साथ (उदयनिधि स्टालिन और ए राजा) के साथ नहीं है तो डीएमके को गठबंधन से बाहर कर दीजिए.”

Share:

Next Post

केन्द्र सरकार के मंत्रियों को कार्यालय के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया नए संसद भवन में

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्ली । नए संसद भवन में (In the New Parliament House) सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले (Before the Commencement of the House Proceedings) केन्द्र सरकार के मंत्रियों (Central Government Ministers) को कार्यालय के लिए कमरों का (Office Rooms) आवंटन कर दिया गया (Were Allotted) । केंद्र सरकार के वरिष्ठ 11 कैबिनेट मंत्रियों […]