व्‍यापार

बीते पांच कारोबारी दिनों में रिलायंस और टाटा को 1.25 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान, फायदे में अडानी

नई दिल्ली: बीते पांच कारोबारी दिनों (last five business days) में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance Industries) और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS Market Cap) को कंबाइंली 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. वहीं दूसरी ओर देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेस फायदे में रही है.

वास्तव में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच का ज्वाइंट मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,67,602.73 करोड़ रुपये कम हो गया. रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. इस फेहरिस्त में टीसीएस, इंफोसिस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं. दूसरी ओर बाकी कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई और एचडीएफसी को फायदा हुआ है.


इन कंपनियों को हुआ नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ​76,821.01 करोड़ रुपये गिरकर 17,65,173.47 करोड़ रुपये पर आ गया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 53,641.69 रुपये घटकर 12,04,797.55 करोड़ रुपये रह गया.
इंफोसिस की हैसियत 29,330.33 करोड़ रुपये घटकर 6,60,184.76 करोड़ रुपये पर आ गई.
भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 7,705.08 करोड़ रुपये घटकर 4,64,529.84 करोड़ रुपये रह गई.
आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 104.62 करोड़ रुपये घटकर 6,49,102.84 करोड़ रुपये रह गया.

इन कंपनियों को हुआ फायदा
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 24,882.17 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप 6,39,370.77 रुपये हो गया.
एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन 13,493.73 करोड़ रुपये बढ़कर 9,09,600.11 करोड़ रुपये पर आ गई.
अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 8,475.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,55,521.65 करोड़ रुपये हो गया.
SBI का mcap 7,942.90 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,157.69 करोड़ रुपये पर आ गया.
HDFC का एमकैप 1,129.55 करोड़ रुपये बढ़कर 4,86,755.77 करोड़ रुपये हो गया.

Share:

Next Post

पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, शमी-जडेजा पूरी सीरीज से बाहर, जानिए किसे बनाया कप्तान

Sun Dec 11 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (upcoming test series) को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (regular captain rohit sharma) दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (first test against bangladesh) से बाहर हो गए हैं। केएल […]