देश राजनीति

धर्म परिवर्तन के खिलाफ पारित अध्यादेश का सपा सदन में करेगी विरोध : अखिलेश

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन के प्रदेश के चर्चित गैर कानूनी धर्म परिवर्तन के खिलाफ अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी देने के बाद विरोधी दल कड़ा ऐतराज जता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020’ पर राज्यपाल द्वारा अपनी मुहर लगाने पर कहा कि पार्टी सदन में इसका विरोध करेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह अध्यादेश जन मानस के खिलाफ है। लव जिहाद के खिलाफ कानून के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की बड़ी साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा तथा विधान परिषद में ऐसे कानून का पूरा जोर लगाकर विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के लोग आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। यूपी सरकार ऐसी है जो किसी को भी फंसा सकती है और किसी को भी जेल भेज सकती है। आजम खान के साथ इतना अन्याय हो रहा है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। ये इसलिए क्योंकि उन्होंने अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई थी।

उन्होंने भाजपा पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की सरकार से अच्छा और बड़ा झूठ कोई बोल नहीं सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के दावे पर अखिलेश ने कहा कि वह सोलर पैनल के बारे में नहीं जानते हैं। दस हजार मेगावाट बिजली बढ़ाने का झूठा वादा कर दिव्यांगों की बिजली काट दी गई। गांवों में नि:शुल्क बिजली क्यों नहीं दे रहे। मिस कॉल करके देश की सबसे बड़ी सरकार बना ली।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जब तक किसानों का भुगतान नहीं होगा। भाजपा सरकार लोगों का घर तोड़ रही है। लेकिन, खुद का नक्शा कब पास हुआ नहीं बताएंगे। किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना भाजपा सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये वही भाजपा है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ उनका कर्ज माफ ही नहीं बल्कि आय दोगुनी भी करेगी।

उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के कोई खिलाफ नहीं है। एयरपोर्ट बने ये अच्छी बात है। लेकिन, एक जगह किसानों को लाठी से अपमानित किया जा रहा है और दूसरी जगह किसानों की जमीन छीन रहे हैं, उनको मुआवजा नहीं दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि उनको उचित मुआवजा मिले। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जब तक तृणमूल नहीं छोड़ते शुभेंदु तब तक भाजपा को कोई इंटरेस्ट नहीं : दिलीप

Sun Nov 29 , 2020
कोलकाता। ममता कैबिनेट में धाकड़ मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं देते तब तक […]