देश

एडीआर की रिपोर्ट से खुलासा-पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत 19 दलों ने कमाए 1100 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सहित 19 राजनीतिक दलों ने 2021 में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के दौरान 1,100 करोड़ रुपये से अधिक हासिल(19 parties earned Rs 1100 crore) किए। इन दलों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च (500 crores spent) किए, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा स्टार प्रचारकों के लिए विज्ञापनों और यात्रा(Advertisements and travel for star campaigners) मद में गया। एक अध्ययन में शुक्रवार को यह कहा गया।



असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and Puducherry) के दौरान भाजपा(BjP) को सबसे ज्यादा 611.69 करोड़ रुपये मिले और उसने 252 करोड़ रुपये खर्च किए। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स Association for Democratic Reforms (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (national election watch) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर, भाजपा ने मीडिया में विज्ञापन सहित प्रचार पर 85.26 करोड़ रुपये और स्टार प्रचारकों तथा अन्य नेताओं की यात्रा पर 61.73 करोड़ रुपये खर्च किए।
कांग्रेस को 193.77 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई और पार्टी ने 85.62 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें प्रचार पर 31.45 करोड़ रुपये और यात्रा खर्च के लिए 20.40 रुपये शामिल हैं। तीसरे स्थान पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) रही। पार्टी को 134 करोड़ रुपये की रकम मिली। द्रमुक ने कुल 114.14 करोड़ रुपये खर्च किए। पार्टी ने प्रचार पर 52.144 करोड़ रुपये और अपने स्टार प्रचारकों तथा अन्य नेताओं की यात्रा के लिए 2.41 करोड़ रुपये खर्च किए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को कुल 79.24 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 56.32 करोड़ रुपये, अन्नाद्रमुक को 14.46 करोड़ रुपये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को 8.05 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट में कहा गया है ”असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के दौरान 2021 में 19 राजनीतिक दलों द्वारा एकत्र किया गया कुल धन 1,116.81 करोड़ रुपये था और कुल खर्च 514.30 करोड़ रुपये हुआ।”

Share:

Next Post

PM मोदी आज देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित, 18 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Sat Dec 4 , 2021
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शनिवार को जनसभा के जरिये उत्तराखंड (Uttarakhand) में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का आगाज करेंगे। मौसम की उलटबासी के बीच पार्टी ने रैली स्थल परेड मैदान में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है। लक्ष्य हासिल करने के […]