इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जीतू से जब्त नहीं हो सकी रिवाल्वर, भेजा जेल


इंदौर। मकान पर कब्जे व बलात्कार के केस में जीतू सोनी से पुलिस रिवाल्वर जब्त नहीं कर पार्इं है। कोर्ट ने उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार आजादनगर पुलिस ने पुलिस रिमांड खत्म होने पर जज रेणुका कंचन की कोर्ट में जीतू को पेश किया था और बताया था कि अभी उसने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर जब्त नहीं कराई है इसलिए उसका दो दिन का रिमांड और दिया जाएं। जीतू की ओर से वकील अश्विन अध्यारू ने रिमांड की मियाद बढ़ाने का विरोध किया। संबंधित पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जीतू को पुन: रिमांड पर सौंपने से इनकार करते हुए उसे सेंट्रल जेल भेज दिया है।

मां के अंतिम संस्कार में जाने की नहीं मिली अनुमति
जीतू सोनी की मां का कल रात राजकोट में निधन हो गया। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जीतू सोनी की ओर से एडीएम के यहां आवेदन किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल अनुमति नहीं दी है। बताया जा रहा है कि जीतू सोनी की मां विमला बहन सोनी का लम्बी आयु के बाद कल निधन हो गया। उनके शव को राजकोट से इंदौर लाया जा रहा है और यहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share:

Next Post

लगातार दूसरे दिन सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर

Sat Sep 5 , 2020
नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमत में कटौती की है। डीजल की कीमत में शनिवार को 13 पैसे की कटौती की है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल […]