देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रीवाः देवतालाब क्षेत्र की जनता का प्रथम सेवक बनकर कार्य करना ही मेरा लक्ष्यः गौतम

– विधानसभा अध्यक्ष ने जनसंपर्क साइकिल यात्रा के सातवें दिन विभिन्न ग्रामों की जनता से किया संवाद

रीवा। मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा शनिवार को सातवें दिन ग्राम चमडि़या से प्रारंभ होकर उसरा, बेलहा, डिहिया हिनौती, जुड़मानिया मुरली, अहलौवा, हसलो, जुड़मनिया रघुनाथ होते हुए गनिगवां पहुंची, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। साइकिल यात्रा के दौरान गौतम ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए जनसभाओं को संबोधित किया तथा लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण की पहल की।

विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने साइकिल यात्रा के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रथम सेवक बनकर उनके हित में कार्य करना ही मेरा लक्ष्य है। साइकिल यात्रा का उद्देश्य है कि मैं आमजन तक सीधे पहुंच सकूं और उनकी एवं क्षेत्र की समस्याएं जानकर उनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल कर सकूं। उन्होंने कहा कि देवतालाब में विकास एवं जन कल्याण के अनेक कार्यों की सौगात देने रविवार, 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं। अत: विकास के इस जनकुंभ में सभी सहभागी बनें व अपना समर्थन देकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाएं।


विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने साइकिल यात्रा के दौरान ग्राम पुरैनी में कृषक के खेत में ट्रैक्टर चलाया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा कृषकों को लाभ दिलाने हेतु अनेक कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

जुड़मनिया रघुनाथ में आयोजित जनसभा में समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन गुप्त ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल यात्रा की गूंज प्रदेश के साथ देश में भी हो रही है। यह जनसेवा की यात्रा है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने आमजन के हित में हमेशा संघर्ष किया है। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैंने भी आज इस साइकिल यात्रा में भाग लिया।

साइकिल यात्रा में रामनरेश तिवारी निष्ठुर, शिवपूजन शुक्ला, बिहारीलाल सिंह, श्यामनारायण शर्मा, रामजयेश, संतोष तिवारी, राधा नामदेव, घनश्याम नामदेव, मन्नू गुप्ता, सुशीला पटेल, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, विजय गुप्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व साइकिल यात्री उपस्थित रहे।

साइकिल यात्रा के दौरान रक्तदान शिविर में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शनिवार को साइकिल यात्रा के दौरान नईगढ़ी पहुंचे। उन्होंने नईगढ़ी में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाग लिया। शिविर में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम सहित 27 लोगों ने रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हम जो रक्तदान करते हैं, उससे किसी व्यक्ति के प्राणों की रक्षा होती है। अनजाने व्यक्ति के प्राणों की रक्षा के लिए स्वेच्छा से दिया गया रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्ति बधाई के पात्र हैं। आप सबके द्वारा किया गया रक्तदान गंभीर रोगियों के उपचार के काम आएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी रक्तदान सर्वोत्तम है। जब हम रक्तदान करते हैं उसके बाद हमारा शरीर कुछ ही दिनों में नए रक्त का निर्माण कर देता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने के अंतराल से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

T20 World Cup : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

Sun Oct 31 , 2021
दुबई। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021 England Vs Australia) का 26वां मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली। […]