विदेश

रुस ने यूक्रेन के बाद इस देश को बनाया निशाना, हमले में 120 लोगों की मौत

मॉस्को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध को अब 198 दिन हो चुके है, युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के साथ सीरिया (Syria) में हवाई हमले किये। यहाँ यह भी जानना महत्वपूर्ण है की सीरिया की जंग के कारण करीब 5 लाख लोग मारे जा चुके हैं और देश की लगभग आधी आबादी को विस्थापित होने पर मजबूर कर दिया गया है।

रूसी लड़ाकू विमानों (Russian Fighter Planes) ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया (North-Western Syria) में अल-कायदा (Al-Queda) से जुड़े नुसरा फ्रंट (Al-Nusra Front) के ठिकानों पर भारी बम बरी की है और कई नुसरा फ्रंट के ठिकाने नष्ट हो गए है। इस हमले के चलते 120 विद्रोहियों की मौत हो गई है।


रूसी फाइटर जेट ने गुरुवार को 14 हवाई हमले किए जिसकी जानकारी ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है। इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले शेख यूसुफ इलाके में मिसाइलें दागीं गई है। साथ ही कई ट्रेनिंग कैंप, ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स, ड्रोन और मिसाइल लांचरों पर हमला किया गया है।

इन हमलो बाद इदलिब विद्रोहियों का गढ़ बन गया है। वहां कट्टरपंथी समूहों सहित कई विद्रोही समूहों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। रूस ने कंट्टरपंथियों के इसी कब्जे को खाली कराने के लिए हवाई हमला किया है।

Share:

Next Post

दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगी 3 हजार रुपए महीना पेंशन! जानें EPFO की नई योजना

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) असंगठित क्षेत्र यानी दिहाड़ी मजदूरी और छोटे-मोटे काम करने वाले श्रमिकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है. ईपीएफओ की प्रस्तावित पेंशन स्कीम में इन मजदूरों को शामिल किया जा सकता है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी पेंशन योजना की कवरेज को बढ़ा सकता है. […]