उत्तर प्रदेश खेल देश मनोरंजन

सचिन, विराट और अमिताभ बच्चन को मिला अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण, जानिए और किस हस्ती को मिला न्योता

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को होगा. इस समारोह में देश दुन‍िया से करीब 7 हजार वीवीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट और व‍िदेशी प्रत‍िन‍िध‍ियों को आमंत्र‍ित क‍िया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है. राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शाम‍िल होने के ल‍िए क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्‍टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अरबपति उद्योगपति‍यों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत 3,000 वीवीआईपी लोगों को व‍िशेष तौर पर इन्‍वीटेशन द‍िया गया है. सूत्रों ने बुधवार (6 द‍िसंबर) को यह जानकारी दी.


न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में मशहूर टीवी सीरियल रामायण के उन कलाकारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया गया है, ज‍िन्‍होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की भूम‍िका न‍िभाई थी. भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का अभ‍िनय करने वाली कलाकार दीपिका चिखलिया भी समारोह में श‍िरकत करेंगी. ट्रस्ट की ओर से अभिषेक के लिए 3,000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है.

समारोह में 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का प्रयास
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा क‍ि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. वहीं, 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित जा रहा है. इसके अलावा, देश के न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

इस क्षेत्र के व‍िश‍िष्‍ट लोगों को भी आमंत्रित क‍िया
राय ने बताया कि संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.

‘आमंत्र‍ित लोगों को साझा होगा ल‍िंक’
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा क‍ि वीवीआईपी को बार कोड पास के जरिए एंट्री दी जाएगी. उन्‍होंने बताया क‍ि आमंत्रित 7000 लोगों में से करीब 4,000 लोग देश के धार्मिक नेता होंगे. समारोह से पहले आमंत्रित लोगों को एक लिंक भी साझा किया जाएगा, ज‍िसके बाद वे उससे रज‍िस्‍टर्ड हो जाएंगे और बार कोड क्र‍िएट हो जाएगा. यह उनके एंट्री पास के रूप में काम करेगा.

‘मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में होंगे विराजमान’
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का कहना है क‍ि राम मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में विराजमान होंगे. इसके लिए दो चट्टानों से 3 मूर्तियों का न‍िर्माण क‍िया जा रहा है, जिनमें से एक चट्टान कर्नाटक से दूसरी राजस्थान से लाई गई है.

इन मूर्तियों का न‍िर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा क‍िया जा चुका है और उनको अंतिम रूप देने का काम क‍िया जा रहा है. राय ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा.

Share:

Next Post

पिता रखता था गांव की औरतों पर गंदी नजर, बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

Thu Dec 7 , 2023
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर से हत्या (Murder) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पिता (Father) की रस्सी के गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की […]