भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महेश और अशोक को साहित्य अकादमी सरफऱाज़ को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

आज खां भाई मियां तीन ऐसी हस्तियों का जि़क्र-ए-खैर करेंगे जो हमारे मआशरे के अलग अलग शोबे से आते हैं। इन हस्तियों में से दो को सूबाई सरकार का साहित्य अकादमी अवार्ड और एक साब को मरकज़ी सरकार के संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा अवार्ड मिल रहा है। पेले जि़कर करेंगे सीनियर जर्नलिस्ट कवि और लेखक महेश सोनी का भाईजान को साहित्य अकादमी इनकीं जवाने हयात (आत्मकथा) यादों से भरा झोला के लिए कुल हिन्द मयार का विष्णु प्रभाकर अवार्ड दे रही है। इसके तहत इने एक लाख रुपए, मोमेंटो वगेरह दिये जायेंगे। महेश सोनी दरसल कवि और शायर हैं। बाकायदा उर्दू की तालीम भी इन्होंने ली है। सोनीजी को साल 2009 में भी साहित्य अकादमी ने इनकी कविताओं की किताब भीड़ में खालीपन के लिए अवार्ड दे चुकी है। ये जनाब रेडियो और दूरदर्शन पे 25 बरसों से कृषि दर्शन की एंकरिंग कर रहे हैं।


अगला जि़कर जनाब अशोक मनवानी साब का है। आप जनसम्पर्क महकमे में डिप्टी डायरेक्टर हैं। बाकी भेतरीन रायटर, अफसानानिगार और अनुवादक भी हैं। अशोक भाई को बैरागढ़ के रहवासी और फ्रीडम फाइटर पमनदास पमनानी की जि़ंदगी पे लिखी गई किताब जो दरअसल एक नाटक है ‘मुल्क आज़ाद देखूंÓ के लिए साहित्य अकादमी स्टेट लेवल का अवार्ड दे रही है। इसमें लेखक को 51 हज़ार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाता है। अशोक मनवानी ने कई पुस्तके लिखने के अलावा कई मशहूर लेखकों की किताबों का सिंधी भाषा मे तर्जुमा भी किया है। इनका लिखा नाटक रक्तदोष भी बहुत मक़बूल हुआ था। आपका लिखे कई लघु कथा संग्रह और कहानी संकलन भी चर्चित रहे हैं। मनवानी साब नोकरी की मसरूफियत के बावजूद लेखन में जुटे रहते हैं।
भोपाल के नोजवान थिएटर आर्टिस्ट, डायरेक्टर और लेखक सरफऱाज़ हसन को मरकज़ी सरकार के इदारे संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरुस्कार दिया जाएगा। ये युवा एजाज़ पाने वाले सफऱाज़ अपने सूबे से पेले कलाकार हैं। सरफऱाज़ ने मरहूम हबीब तनवीर साब के साथ 14 बरस काम किया और नाटक की तमाम बारीकियां सीखीं। ये भारत भवन में भी थियेटर आर्टिस्ट रहे। कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी सफऱाज़ ने उम्दा काम दिखाया। भोपाल में इनका यंग थियेटर फाउंडेशन नए कलाकारों को थियेटर की तालीम भी देता है। गुजिश्ता 28 बरसों से सरफऱाज़ थियेटर, फि़ल्म वगेरह में एक्टिव हैं। आप तीनों हजऱात को इन मुअजि़्जज़़ एजाज़ के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव के लिए माननीय बहा रहे पसीना

Thu Dec 1 , 2022
चुनाव में अपने आप को फिट दिखाने कर रहे कसरत भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले माननीय खुद को फिट बनाने की कसरत में जुटे हुए हैं। विधायकों ने जिम और सड़क पर दौड़ लगाकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। विधायकों को फिट करने के लिए विधानसभा की तरफ […]