मध्‍यप्रदेश

60 सीटों पर वही चेहरे तो 40 पर नए उम्मीदवार

टिकट संग्राम, कांग्रेस कमेटी में 100 नामों पर मंथन
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के चयन को लेकर नई दिल्ली ( New Delhi) में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के निवास पर हुई स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक में 100 उम्मीदवारों पर मंथन चला। बैठक में करीब 60 से 70 सीटिंग विधायक और लगातार हारने वाली 50 से 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि 100 सीटों पर हुए मंथन में 60 विधायकों के नाम पर सहमति बनने के अलावा 40 सीटों पर नए चेहरे उतारने पर भी विचार-विमर्श किया गया।


दिल्ली में कांग्रेस (Congress) के वार रूम में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एमपी कांग्रेस (MP Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्रसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह, सांसद सप्तागिरि उल्का, अजयकुमार लल्लू, प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन कांतिलाल भूरिया, कमलेश्वर पटेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंदसिंह, अजयसिंह राहुल, सुरेश पचौरी, अरुण यादव मौजूद रहे।


बाबू जंडेल- श्योपुर, राकेश मावई- मुरैना, डॉ. गोविन्द सिंह- लहार, डॉ. सतीश सिंह सिकरवार- ग्वालियर पूर्व, लाखन सिंह यादव- भितरवार, घनश्याम सिंह- सेंवढ़ा, केपी सिंह – पिछोर, लक्ष्मण सिंह-चाचौड़ा, जयवद्र्धन सिंह- राघौगढ़, गोपाल सिंह चौहान- चंदेरी, तरवर लोधी- बंड़ा, विक्रम सिंह नातीराजा- राजनगर, आलोक चतुर्वेदी- छतरपुर, नीलांशु चतुर्वेदी- चित्रकूट, कमलेश्वर पटेल- सिंहावल, फुन्देलाल सिंह मार्को- पुष्पराजगढ़, विजयराघवेन्द्र सिंह- बड़वारा, संजय यादव- बरगी, जबलपुर पूर्व – लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर- विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम- तरुण भनोत, भूपेन्द्र मरावी- शहपुरा, ओमकार सिंह मरकाम- डिण्डोरी, नारायण सिंह पट्टा- बिछिया, डॉ. अशोक मर्सकोले- निवास, हिना कावरे- लांजी, अर्जुन काकोडिया- बरघाट, योगेन्द्र सिंह – लखनादौन, एनपी प्रजापति- गोटेगांव, संजय शर्मा- तेंदूखेड़ा, सुनील उईके- जुन्नारदेव, चौधरी सुजीत सिंह – चौरई, सौंसर- विजय चौरे, छिंदवाड़ा- कमलनाथ, परासिया- सोहनलाल बाल्मीकि, सुखदेव पांसे- मुलताई, निलय डागा- बैतूल, ब्रह्मा भलावी- घोडाडोंगरी, आरिफ मसूद- भोपाल मध्य, रामचंद्र दांगी- ब्यावरा, बापू सिंह तंवर- राजगढ़, प्रियव्रत सिंह- खिलचीपुर, विपिन वानखेड़े- आगर, हुकुम सिंह कराड़ा- शाजापुर, कुणाल चौधरी- कालापीपल, सज्जन सिंह वर्मा- सोनकच्छ, झूमा सोलंकी- भीकनगांव, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ- महेश्वर, सचिन यादव- कसरावद, रवि जोशी- खरगोन, बाला बच्चन- राजपुर, चंद्रभागा किराड़े- पानसेमल, मुकेश रावत-आलीराजपुर, कांतिलाल भूरिया- झाबुआ, वीरसिंह भूरिया- थांदला, प्रताप ग्रेवाल- सरदारपुर, उमंग सिंघार- गंधवानी, सुरेन्द्र सिंह बघेल- कुक्षी, डॉ. हीरालाल अलावा- मनावर, पांचीलाल मेड़ा- धरमपुरी, विशाल पटेल- देपालपुर, संजय शुक्ला- इंदौर-1, जीतू पटवारी- राऊ, दिलीप सिंह गुर्जर- नागदा-खाचरौद, महेश परमार- तराना, हर्ष विजय गेहलोत- सैलाना, मनोज चावला- आलोट।

Share:

Next Post

थाना परिसर में सुसाइड नोट रखकर युवक ने खुद को लगाई आग

Wed Sep 13 , 2023
सूदखोरों से परेशान था इंदौर। सूदखोरों से परेशान एक युवक ने पुलिस (Police) में सुनवाई के लिए एक हैरतअंगेज कदम उठाया। उसने पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा और थाना परिसर में रख दिया। इसके बाद परिसर के बाहर खुद को आग लगाते हुए थाना परिसर में पहुंचा। उसे जलता देख पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई […]