टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A32 4G स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द देगा दस्‍तक, जानें खासियत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A32 4G जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है , जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने शुक्रवार को की। प्रेस रिलीज़ में Samsung ने कंफर्म किया कि यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्च की सही तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह स्पेसिफिकेशन फोन के 4जी मॉडल से जुड़े हुए हैं। भारत लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी स्मार्टफोन रूस में लॉन्च हो चुका है और इसको लेकर कहा गया था कि यह A सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस होगा। 5जी मॉडल को जनवरी में 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन हीलियो जी80 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस है।

Samsung Galaxy A32 4G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Special features)
Samsung Galaxy A32 4G के स्पेसिफिकेशन 5जी मॉडल्स से अलग होंगे। इनमें अलग डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, अलग कैमरा स्पेसिफिकेशन और अलग डायमेंशन मौजूद होगा। इसमें फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर ओमोलेड डिस्प्ले इनफिनिटी-यू नॉच और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लिस्ट है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम से लैस होगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जजा सकता है। फोन का डायमेंशन 158.9×73.6×8.4mm और वजन 184 ग्राम होगा। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन का डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन जैसा ही है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A32 4G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के सात 64 मेगापिक्सल का होगा, f/2.2 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। Samsung Galaxy A32 4G फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।



Samsung Galaxy A32 4G स्‍मार्टफोन संभावित कीमत (India expected price)
Samsung Galaxy A32 4G स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। हालांकि, फोन की सटिक लॉन्च तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है। Samsung ने इच्छुक ग्राहकों के लिए आधिकारिक साइट पर रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। 4जी मॉडल रूस में लॉन्च हो चुका है, इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 19,990 (लगभग 19,600 रुपये) है और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 21,990 (लगभग 21,500 रुपये) है। Samsung Galaxy A32 4G की भारतीय कीमत भी इसके आसापास हो सकती है। भारत में इसकी आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च इवेंट के जरिए पेश की जाएगी।

Share:

Next Post

RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 लैपटॉप इन आकर्षक फीचर्स के साथ लांच

Sat Feb 27 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ने Xiaomi अपने नये व लेटेस्‍ट RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 लैपटॉप को शानदार फीचर्स के साथ चीन में Redmi K40 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था। नए रेडमीबुक प्रो मॉडल्स 11वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं। लैपटॉप […]