बड़ी खबर राजनीति

CM उद्धव के बयान पर संजय राउत का भाजपा को जवाब, कहा- अभी तीन साल तक…

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के ‘भविष्य के साथी’ वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने भाजपा को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) पांच साल तक सत्ता में रहने के लिए प्रतिबद्ध है। शिवसेना अपने वादों पर काम करती है।

अगर किसी को सीएम की टिप्पणी पर खुशी हो रही है, तो इसे तीन साल के लिए रहने दें, क्योंकि शिवसेना किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपती। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राव साहेब दानवे (BJP leader Raosaheb Danve) को भविष्य के साथी बताया था।


संबोधन के दौरान उद्धव ने दानवे की ओर इशारा करते हुए कहा कि मंच पर बैठे मेरे पूर्व, मौजूदा और यदि हम साथ आते हैं तो भविष्य के सहयोगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे एक कारण से रेलवे पसंद है। आप ट्रैक नहीं छोड़ सकते और दिशा भी नहीं बदल सकते।

अगर कोई डायवर्जन हो तो आप हमारे स्टेशन पर आ सकते हैं, लेकिन इंजन पटरियों को नहीं छोड़ता है। उद्धव के इस बयान के बाद से ही राजनीति के गलियारों में शिवसेना और भाजपा के फिर साथ आने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

इससे पहले भी पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद लगाई गई थीं अटकलें
इससे पहले जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक हुई थी। दोनों की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली थी। तब भी दोनों दलों के साथ आने को लेकर अटकलें लगाई गई थीं। इस पर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा था कि उद्धव और पीएम मोदी दुश्मन नहीं हैं। वे जब चाहे एक-दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं।

Share:

Next Post

राजनीति में घसीटा गया राखी सावंत का नाम, भड़के पति रितेश, बोले- केजरीवाल जी अपने MLA को समझाइए नहीं तो...

Sat Sep 18 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की मनोरंजक अदाकारा राखी सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और खुलकर अपने दिल की बात वो अपने प्रशंसकों के सामने रखती हैं। राखी सावंत का ये बिंदास अंदाज कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ लोग नापासंद। […]