बड़ी खबर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन मांझी ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा


पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Bihar Chief Minister) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे (Son) संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) ने मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल से (From Nitish Cabinet) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । इस्तीफा देने के बाद सुमन ने कहा कि जदयू ने पार्टी विलय का एक प्रस्ताव दिया था, जो हम लोगों को नामंजूर था। इस कारण हमलोगों ने अलग रास्ता अख्तियार करना बेहतर समझा।


नीतीश मंत्रिमंडल में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष सुमन लघु सिंचाई और एससी, एसटी कल्याण विभाग संभाल रहे थे। सुमन ने कहा कि दो तीन दिन पहले जब सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गए तब भी मुख्यमंत्री ने इसके लिए दबाव बनाया था। भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।

महागठबंधन में साथ रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो महागठबंधन में ही है। कोई जरूरी नहीं कि मंत्री रहकर ही महागठबंधन में रहा जाए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब पार्टी के तौर पर मान्यता ही नहीं मिलेगी तो विकल्प ही क्या बचता है। उन्होंने नीतीश कुमार पर आस्था जताते हुए कहा कि आज भी मुख्यमंत्री के प्रति आस्था है, लेकिन कोई घर बनाया है तो उसे अपने हाथों से तोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बड़ी मेनहत से अपनी पार्टी का निर्माण किया है।

उल्लेखनीय है कि जीतन राम मांझी कुछ ही दिन पहले अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। तीन दिन पूर्व मांझी ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग की थी। बताया जाता है कि मांझी इन दिनों महागठबंधन से नाराज थे।

Share:

Next Post

टाइम, लोकेशन और क्या होंगे संभावित नुकसान... चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली: अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. इस तूफान को लेकर हाई लेवल मीटिंग हो चुकी है और इस पर प्रधानमंत्री खुद नजर रखे हुए है. […]