देश

ईद की घोषित छुट्टी पर भी खोला स्कूल, बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के उन्हाई गांव में ईद की छुट्टी के बावजूद जीएल पब्लिक स्कूल ने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खोला, जिसकी बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। आज सुबह जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलट गई, जिससे 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में धुत था। स्कूल में जो बस चल रही थी उसका फिटनेस सर्टिफिकेट 6 साल पहले ही खत्म हो चुका था।


Share:

Next Post

41 किमी की रफ्तार से चली तेज हवाएं

Thu Apr 11 , 2024
इंदौर सहित आसपास कहीं-कहीं हलकी बूंदाबांदी हुई, दिन और रात के तापमान में आई कमी इंदौर। इंदौर सहित पूरे प्रदेश का मौसम पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है। कल से शहर में आंधी की तरह तेज हवाएं चल रही हैं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 41 किलोमीटर तक पहुंची। साथ ही कहीं-कहीं हलकी बूंदाबांदी भी हुई। […]