बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

प्रदेश को सिंधिया ने दी नई फ्लाइट की सौगात, यहां जानें शेड्यूल

भोपाल: मध्यप्रदेश को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रदेश में जल्द नई फ्लाइट (new flight) शुरू होने जा रही है. इन फ्लाइट्स के शिड्यूल आप यहां से जान सकते हैं. दरअसल एलायंस एयर (Alliance Air) के साथ मिलकर राज्य को 72 सीटर फ्लाइट की सौगात मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट को स्लॉट भी मिल चुका है. ये फ्लाइट जबलपुर भोपाल ग्वालियर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है.

इन शहरों के बीच जल्द ही फ्लाइट शुरू होने वाली है. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी है. यह फ्लाइट 4 जून से विमान सेवा संचालित (operated airline) की जा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर (Bilaspur city of Chhattisgarh) के बीच भी नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है.


सिंधिया की सौगात (Scindia’s gift) के बाद अब जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इसे भोपाल से बिलासपुर के लिए भी जोड़ा जाएगा. इस बार में सिंधिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि विमानन कंपनी अलायन्स एयर द्वारा इन तीनो शहरों के बीच 4 जून से विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीच भी नई उड़ान सेवा शुरू होगी. हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को ये सुविधा मिलेगी. हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों के समय के साथ ही ट्रेनों में दबाव कम होगा.

एलायंस एयर की ओर से 72 सीटर फ्लाइट शुरू की जा रही है. फ्लाइट मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलेगी. इस फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी हो गया है. फ्लाइट ग्वालियर से जबलपुर-सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी. वहीं जबलपुर-भोपाल- दोपहर 1.00 बजे जबलपुर से रवाना होगी जो दोपहर 2.05 बजे भोपाल पहुंचेगी. भोपाल-बिलासपुर दोपहर 2.35 बजे भोपाल से चलकर शाम 4.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. बिलासपुर-जबलपुर-शाम 5.00 बजे बिलासपुर से रवाना होकर शाम 6.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

Share:

Next Post

काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने किया बड़ा दावा, कहा- ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर एक और शिवलिंग

Sun May 22 , 2022
वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) में सर्वे के बाद कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोर्ट में पेश की गई सर्वे रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर के अंदर कमल, नाग का फन और कई तरह के हिंदू निशान पाए जाने की भी बात कही गई है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) […]