व्‍यापार

Share Market: उच्चतम स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी पहली बार 15900 के पार

नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 254.80 अंक (0.48 फीसदी) ऊपर 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.25 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

जोमैटो के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम को पेशकश के दूसरे दिन 1.3 गुना अभिदान मिला और खुदरा निवेशकों ने कंपनी के शेयरों के लिए बोली जारी रखी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस पेशकश को 71.92 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 95.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 3.96 गुना बोली लगाई। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर दो बजे तक 51.36 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी। इसे इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, इचर मोटर्स, भारती एयरटेल, ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, मीडिया, ऑटो और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए। 

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Share:

Next Post

कैप्टन के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ेगी पार्टी, हरीश रावत ने अटकलों पर लगाया विराम

Thu Jul 15 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह पर विराम लगाते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने साफ कर दिया है कि पार्टी अगला चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी। अब ये साफ हो गया है कि नवजोत सिद्धू चाहे जो भी कर लें, काम उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के […]