खेल

सेविला ने मिडफील्डर ऑस्कर रोड्रिग्ज के साथ किया पांच साल का करार

सेविला। स्पेनिश पेशेवर फुटबॉल क्लब सेविला ने मिडफील्डर ऑस्कर रोड्रिग्ज के साथ पांच साल का करार किया है।

क्लब ने एक बयान में कहा, “सेविला एफसी और रियल मैड्रिड सीएफ, 28 जून, 1998 को तालावेरा डे ला रीना में जन्मे मिडफील्डर ऑस्कर रोड्रिग्ज के साथ करार के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं। 22 वर्षीय ने सेविला के साथ पांच साल का करार किया है।”

रोड्रिग्ज ने पिछले दो सीजन लोन पर सीडी लेगनेस के साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने 64 मैच खेले और 13 गोल किये। रियल मैड्रिड ने एक बयान में कहा, “रियल मैड्रिड ऑस्कर को अपने समर्पण, व्यावसायिकता और अनुकरणीय आचरण के लिए धन्यवाद देना चाहता है।”

सेविला ने हाल ही में एक रोमांचक फाइनल में इंटर मिलान को 3-2 से हराकर रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग का खिताब जीता था। सेविला में शामिल होने के बाद, रोड्रिग्ज ने स्पेनिश में ट्वीट किया, “सेविला में शामिल होने पर बेहद खुश और गौरवान्वित हूं। छह बार के यूरोपा लीग चैंपियन के साथ एक फुटबॉलर के रूप में आगे बढ़ना जारी रखूंगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सीतारमण बैंक प्रमुखों के साथ 3 सितंबर को करेंगी बैठक, लोन की स्थिति पर होगी चर्चा

Mon Aug 31 , 2020
नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के शीर्ष प्रबंधन के साथ 3 सितंबर को बैठक करेंगी। इस बैठक में वित्त मंत्री बैंक लोन्स में कोरोना संकट की वजह से किए गए उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगी। समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 संकट की वजह […]