इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यात्रियों की कमी के कारण शारजाह फ्लाइट निरस्त

  • 15 दिन में ही विमान कंपनी सदमे में… न इंदौर में यात्री मिल रहे न शारजाह में…

इंदौर (Indore)। एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से शारजाह के बीच शुरू की गई उड़ान को कंपनी ने आज निरस्त कर दिया। इस फ्लाइट में बुकिंग करवा चुके कई यात्री सुबह से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। फ्लाइट निरस्त होने की बात पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया। कंपनी ने विमानतल प्रबंधन को बताया कि यात्रियों की कमी के चलते इस फ्लाइट को निरस्त किया गया है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 31 मार्च से ही इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ान शुरू की है। यह फ्लाइट सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है। शारजाह से यह फ्लाइट यूएई के स्थानीय समयानुसार देर रात 3 बजे रवाना होकर सुबह 7.35 बजे इंदौर आती है, वहीं इंदौर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर यूएई के स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.10 बजे शारजाह पहुंचती है। तय शेड्यूल के मुताबिक आज भी इस फ्लाइट को शारजाह से इंदौर आकर वापस शारजाह जाना था, लेकिन कंपनी ने आज इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया।


कंपनी ने विमानतल प्रबंधन को बताया कि इस फ्लाइट में शारजाह से आने के लिए सिर्फ 12-13 लोगों ने ही बुकिंग करवाई थी, वहीं इंदौर से यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी। कम यात्री होने के चलते कंपनी ने दो दिन पहले ही इस फ्लाइट को निरस्त करने की घोषणा कर दी थी। एयरपोर्ट पर जब यात्रियों को फ्लाइट के निरस्त होने की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे इस फ्लाइट के साथ यूएई का पूरा टूर बुक कर चुके हैं। फ्लाइट कैंसिल होने से उनकी सारी बुकिंग भी बर्बाद हो जाएगी और उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले ही इस फ्लाइट को निरस्त करने का निर्णय लेते हुए यात्रियों को सूचना दे दी गई थी।

Share:

Next Post

इंदौर की युवती का लगा रखा था डीपी पर फोटो, उसी ने पकड़ाया

Mon Apr 17 , 2023
ठग ने आफिस में नौकरी पर रखा था युवाओं को, बांटता था सवा लाख वेतन इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल नामी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया था। बताते है कि उसने लोगों को जाल में फंसाने के लिए डीपी पर इंदौर […]