मध्‍यप्रदेश

नाबालिग को खुदकुशी से पहले ही इस महिला ASI के तेज दिमाग ने बचाया, जानिए क्‍या है मामला

छिंदवाड़ा । आम तौर पर ऐसा होता है कि पुलिस घटना के बाद पहुंचती है और फिर मामले की जांच की किसी घटना या वारदात की जांच करती है, लेकिन छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) जांच घटना ने पहले पुलिस के पहुंचने पर बच गई. पुलिस ने छिंदवाड़ा में फांसी के फंदे से झूल रही लड़की को बचा लिया. इसके लिए जो तरकीब अपनाई वो भी काबिले तारीफ है.

पंखे से लगा ली थी फांसी
मामला ईएलसी चौक इलाके का है. यहां एक मकान में नाबालिग किसी अज्ञात कारणों के चलते पंखे से रस्सी को बांधकर फांसी लगा रही थी. सूचना के बाद पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंची और नाबालिग को खुदकुशी करने से बचा लिया.


पिता की आवज से आई महिला ASI
बताया जा रहा है नाबालिग अपने कमरे में थी उसने अंदर से दरवाजा लगा रखा था. पिता ने आवाज लगाई तो लड़की का कोई जवाब नहीं. आया पिता ने परेशान होकर घर के बाहर किसी को मदद के लिए आवाज लगाई. ईएलसी चौक में ड्यूटी पर तैनात उषा जावरकर ने दौड़ लगा दी. मौके पर पहुंचते ही इन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुल पाया तो उन्होंने दीवार में छेद कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
दीवार में किए गए होल से उषा जावरकर ने एक बच्चे को कमरे के अंदर भेजा. अंदर जाते ही बच्चे ने कमरे का दरवाजा अंदर से खोल दिया. दरवाजा खुलते ही ASI उषा जावरकर और परिजन अंदर दाखिल हुए और उन्होंने बच्ची को फंदे से उतारा. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share:

Next Post

Apple ने पेश की धांसू डील, iStore से सस्ते में खरीद सकते हैं महंगा आईफोन

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली। महंगा आईफोन (expensive iphone) सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो सही समय आ गया है। दरअसल, Apple iStore ने iPhone 13, iPhone 12 और हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone SE 3 जैसे आईफोन्स की एक सीरीज पर बड़ी छूट पेश की है। iPhone 13 128GB (MRP ₹79900) को आप मात्र ₹50900 […]