खेल

शिखर धवन के पास वनडे में बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका, गांगुली को छोड़ सकते है पीछे

 

नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच कोलंबो (Colambo) में होने वाले वनडे सीरीज का पहला मैच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बड़ा टेस्ट होगा. धवन के हाथों में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया (Team India) की कमान है. वह अपनी कप्तानी की शुरुआत जीत से करना चाहेंगे.

बतौर बल्लेबाज भी धवन की नजर बड़ा स्कोर करने पर होगी. धवन पहले वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर होंगे, और अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ देंगे.

दरअसल, धवन के वनडे में अभी 5977 रन हैं. अगर वह पहले मैच में 23 रन बना लेते हैं तो उनके 6 हजार वनडे रन हो जाएंगे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय होंगे.

इसके अलावा धवन सबसे तेज 6 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाएंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले स्थान पर हैं. वह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

कोहली ने 136 पारी में यह मुकाम हासिल किया था. उन्हें इस आंकड़े को पार करने में 6 साल 83 दिन लगे थे. इस लिस्ट में सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर  हैं. उन्होंने 147 पारी में 6 हजार वनडे रन बनाए थे. इसके लिए उन्हें 8 साल 289 दिन लगे थे. हालांकि, धवन के 6 हजार रन 140 पारी में पूरे हो जाएंगे.


वहीं, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 6000 पूरे करने के लिए 162 पारी, एमएस धोनी ने 166 और सचिन तेंदुलकर ने 170 पारियां खेली थी.

दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज होंगे धवन

ओवरऑलर रिकॉर्ड की बात करें, तो धवन 6 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज होंगे. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (123 पारी) ने वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे किए हैं.

दूसरे स्थान पर विराट कोहली (136 पारी) हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (139) तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद विवियन रिचर्ड्स (141 पारी) और जो रूट(141 पारी) आते हैं.

Share:

Next Post

IND vs ENG : छुट्टी के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना

Sun Jul 18 , 2021
  नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच 18 जुलाई से वन डे सीरीज शुरू होने वाली है. इस बीच इंग्लैंड (England) दौरे पर गई विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की भी छुट्टी अब खत्म हो गई है. टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर से मैदान […]