विदेश

अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण, पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक अलर्ट

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील(Afghan Ambassador Najibullah Alikheel) की बेटी को इस्लामाबाद से अगवा कर टॉर्चर (Torture by kidnapping daughter from Islamabad) किए जाने की खबर के बाद भारत भी अलर्ट (India also alert) हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण(Afghan ambassador’s daughter kidnapped in Pakistan) के बाद भारत ने वहां अपने राजनयिकों और उनके परिजनों को सतर्क रहने और सुरक्षा को लेकर विशेष ऐहतियात बरतने को कहा है।
relpost
दरअसल अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय (Afghanistan’s Foreign Ministry)ने बयान जारी कर कहा, ‘पाकिस्तान में अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील की बेटी सिलसिला अलीखील का 17 जुलाई (शनिवार) को इस्लामाबाद स्थित उनके घर लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया। अगवा करने के बाद उसे कई घंटों तक बुरी तरह से टॉर्चर किया गया, हालांकि अपहरणकर्ताओं ने बाद में उसे जाने दिया। उसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।’
अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी सिलसिला अलीखिल (26) के साथ शुक्रवार को हुई इस स्तब्धकारी घटना के मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मामले की तत्काल जांच की मांग की है और कहा कि अलीखिल को ‘बुरी तरह से प्रताड़ित’ किया गया।
पाकिस्तान ने हमले को ‘विचलित’ करने वाला बताया और कहा कि इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ‘इस जघन्य कृत्य’ की कड़े शब्दों में निंदा करता है, साथ ही उसने पाकिस्तान में अफगान राजदूतों और उनके परिवारों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई।

Share:

Next Post

शिखर धवन के पास वनडे में बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका, गांगुली को छोड़ सकते है पीछे

Sun Jul 18 , 2021
  नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच कोलंबो (Colambo) में होने वाले वनडे सीरीज का पहला मैच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बड़ा टेस्ट होगा. धवन के हाथों में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया (Team India) की कमान है. वह अपनी कप्तानी की शुरुआत जीत से करना चाहेंगे. बतौर बल्लेबाज […]