इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बीमार और कम परफार्मेंस वाले कर्मचारी बाहर करेंगे शिवराज


– अस्वस्थ मध्यप्रदेश में लागू होगा नया फार्मूला
– 20 साल की नौकरी… 50 की उम्र में परफार्मेंस जांच
भोपाल। मध्यप्रदेश में अस्वस्थ और कम परफार्मेंस वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को समय से पहले ही नौकरी से निकाला जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 20-50 फॉर्मूले के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के तहत वे कर्मचारी, जिनकी उम्र 50 साल की हो गई, लेकिन वे अनफिट पाए जाते हैं तो उनको नौकरी से हटाया जाएगा।
साथ ही वे कर्मचारी, जो 25 साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं और जिनकी सीआर 50 फीसदी से कम पाई जाती है तो उन्हें भी सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। सरकार शीघ्र ही कर्मचारियों और अधिकारियों का मेडिकल टेस्ट कराएगी। साथ ही उनकी सीआर भी बनाई जा रही है। इसके बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी हो जाएगी। उधर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बनाए गए प्रस्ताव पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे नौकरी छीनने वाले प्रस्ताव बताया है।

Share:

Next Post

टूटी हड़ताल, रात में सडक़ों पर निकले ट्रक

Tue Aug 11 , 2020
– दिन में लोडिंग वाहन भी चले, एसोसिएशन बोली-बाहर के ट्रक निकले इन्दौर। तीन दिन की ट्रकों की हड़ताल कल छिन्न-भिन्न नजर आई। रात में सडक़ों पर चल रहे ट्रकों को देखकर लगा कि हड़ताल टूट गई है। हड़ताली यूनियनों ने दावा किया था कि हड़ताल में छोटे लोडिंग रिक्शा सहित कमर्शियल वाहन भी रहेंगे, […]