देश

2000 करोड़ में छीना शिवसेना का सिम्बल और नाम

मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र राजनीतिक संकट (maharashtra political crisis) पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने शिवसेना का सिंबल और नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ के लेन-देन का आरोप लगाया हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले के बाद ठाकरे गुट बीजेपी के साथ शिंदे गुट की आलोचना कर रहा है। ऐसे में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है और यह 100 प्रतिशत सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। संजय राउत ने अपने एक ट्वीट में डेमोक्रेट अन्नाभाऊ साठे की एक फोटो शेयर की है, साथ ही इस पर लोकतंत्रवादी अन्नाभाऊ साठे की कुछ पंक्तियां भी लिखी हुई हैं कि यह न्याय व्यवस्था किसी की मालकिन बन गई है। यह संसद भी हिजड़ों की हवेली बन गई है। मैं किससे अपना दर्द बयां करूं… क्योंकि यहां की न्याय व्यवस्था पर भ्रष्टाचार का रंग चढ़ गया है।

कल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा उद्धव गुट
चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। इसमें चुनाव आयोग के आदेश में तथ्यों को लेकर हुई गलतियों को लेकर चुनौती दी जाएगी।


उद्धव ने शिवसेना से किया करोड़ों का फंड ट्रांसफर
निर्वाचन आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित करने से पहले उद्धव ठाकरे ने करोड़ों रुपये का फंड शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के खाते में ट्रांसफर कर लिया है। उद्धव खेमे ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। शिवसेना पार्टी के फंड को ठाकरे गुट में ट्रांसफर करने के लिए बैंक में नया खाता खोला गया और उसमें करोड़ों का पार्टी फंड ट्रांसफर किया गया। उधर शिवसेना भवन पर शिन्दे गुट के दावे से पहले उद्धव गुट की नेता विशाखा राउत ने कहा कि सेना भवन शिवसेना की संपत्ति नहीं है। यह शिवाई सेवा ट्रस्ट से संबंधित है, इसलिए शिंदे समूह के भवन पर कब्जा करने का कोई सवाल ही नहीं है।

Share:

Next Post

अग्नेश्वर महादेव के दरबार में सप्त सुरों से हुई शिव आराधना...

Sun Feb 19 , 2023
अग्निबाण परिसर में सुमधुर भजनों पर देर रात तक झूमते रहे शिवशक्ति के दीवाने इन्दौर। शिव-शक्ति के परिणय अवसर पर मनाए जाने वाले सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर कल सुबह से देर रात तक शिवालयों में शिवभक्ति का माहौल रहा। मां जगदम्बा आदिशक्ति को ब्याहने के लिए दुल्हा बने भगवान भोलेेनाथ को […]