उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

क्षीरसागर Stadium में चल रही Shooting, खेलने वालों को रोक रहे Bouncer

  • कल रविवार को मैदान में खिलाड़ी और बच्चे पहुँचे तो भगा दिया उन्हें-कमिश्नर ने कहा मुझे जानकारी नहीं

उज्जैन। शहर के एक मात्र क्षीरसागर स्टेडियम में वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग चल रही है। पूरा ग्राउंड फिल्मी बाउंसरों के कब्जे में है। रविवार को ग्राउंड में खेलने पहुंचे बच्चों को अंदर जाने से बाउंसरों द्वारा रोका गया एवं अभद्र व्यवहार किया।
शहर के मध्य में उज्जैन शहर का एकमात्र स्टेडियम क्षीर सागर अव्यवस्थाओं एवं प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। जहां स्टेडियम में बच्चों को खेल के लिए ट्रेनिंग एवं प्रोत्साहन जाना चाहिए वहां इन दिनों वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। बकायदा फिल्म की शूटिंग करने वालों के तंबू एवं खाना बनाने की व्यवस्था के चलते पूरा स्टेडियम उनके कब्जे में लिया जा चुका है। हालात यह है कि रविवार के दिन भी बच्चों को स्टेडियम में खेलने से वहां के बाउंसरों द्वारा रोक दिया गया।


इसके बारे में जब हमने उज्जैन निगमायुक्त क्षितिज सिंघल से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अगर फिल्म की शूटिंग के चलते बच्चों को खेलने से रोका जा रहा है एवं स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है तो यह ठीक नहीं है, मैं मामले को दिखाता हूँ। इस बारे में अपर आयुक्त सुबोध जैन ने बताया कि मुझे शूटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछले 3 दिन से बीमारी के चलते मैं ऑफिस नहीं जा पा रहा हूं और ना मैंने क्षीरसागर स्टेडियम पर किसी प्रकार की कोई शूटिंग करने करने वालों को कोई इजाजत दी है। किसने इजाजत दी है मैं नहीं कह सकता। जयसिंह राजपूत सहायक राजस्व निरीक्षक नगर निगम उज्जैन ने बताया कि विभाग में कर्मचारी की तबीयत खराब होने से पिछले तीन-चार दिन से मैं ऑफिस नहीं गया हूँ और आज उस कर्मचारी की मृत्यु हो गई है इसलिए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई वर्षों से क्षीरसागर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी मोहम्मद तालिम ने बताया कि आज सुबह जब हम प्रेक्टिस के लिए यहां आए तो यहां तैनात बाउंसर ने हमें अंदर जाने से रोक दिया गया और हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। क्षीर सागर स्टेडियम में रोज फुटबॉल, क्रिकेट योगा के लिए लोग यहां आते हैं और रविवार को विशेष तौर पर यहां ज्यादा लोगों की उपस्थिति होती है लेकिन रविवार को फिल्म की शूटिंग के चलते हैं अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया गया। खिलाडिय़ों द्वारा जानकारी दी गई कि स्टेडियम अक्सर नगर निगम किसी न किसी को किराए पर दे देता है और कार्यक्रम करने के बाद पूरे मैदान में गड्ढे कर देते हैं और खाने पीने और पानी के कारण से तमाम गंदगी करके चले जाते हैं जिससे शहर में एकमात्र स्टेडियम मैं बच्चों को खेलने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने 181 नंबर पर इसकी शिकायत करने की कोशिश की गई लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि शहर के एकमात्र स्टेडियम को इस तरह कार्यक्रमों के उपयोग के लिए नहीं देना चाहिए। नगर निगम द्वारा स्टेडियम को कार्यक्रम के लिए दे दिया गया तब बच्चे खेलने कहां जाएंगे। शासन प्रशासन के खेल के प्रति अनदेखी के चलते शहर से खेल प्रतिभा समाप्त होती जा रही है। बहरहाल उज्जैन के क्षीर सागर स्टेडियम में वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग हो रही है लेकिन उज्जैन नगर निगम के अधिकारी इस बात से अनभिज्ञ हैं।

Share:

Next Post

Corona की यदि लहर आती है तो BJP का कार्यकर्ता जिम्मेदारी उठाए

Mon Sep 6 , 2021
नागदा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर अगर आती है तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकलकर सेवा करनी होगी तभी हम मुकाबला कर पाएँगे। रविवार को इस टीम का प्रशिक्षण का कार्यक्रम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सकों व योगाचार्यों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोरोना से लडऩे वाली […]