इंदौर न्यूज़ (Indore News)

श्वेतांबर जैन महिला संघ ने बनाया शादी परिधान बैंक

समाज के जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगे शादी के परिधान
इंदौर।   अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (All India Shwetambar Jain Women’s Association) एक अनूठा प्रयास करने जा रहा है। 5 नवंबर को अपने शादी परिधान बैंक (Wedding Apparel Bank) से सभी समाज के जरूरतमंदों को शादी के परिधान भेंट करेगा। इस प्रयास को महिला संघ ने एक नेक प्रयास: मुस्कुराने की वजह तुम हो… नाम दिया है। अब तक महिला संघ के पास शादियों में इस्तेमाल की जाने वाली लहंगा, चुन्नी, शेरवानी और भारी साडिय़ों के साथ ही सूट और कुर्ते-पजामे बड़ी संख्या में इक_ा हो चुके हैं, जिन्हें उन परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, जो जरूरतमंद है और उनके यहां वैवाहिक कार्यक्रम होने वाला है। जो भी इन परिधानों को चाहता है, उन्हें 28 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई के कार्यालय पर जमा करना होगा। 5 नवंबर को महिला संघ इसका वितरण करेगा।

महिला संघ की संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने बताया कि शादी परिधान बैंक का प्रयास पहली बार किया गया है, जिससे कि जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर भी मुस्कान लाई जा सके। अक्सर यही देखा गया है कि शादियों के लिए बनवाए गए भारी कपड़े एक ही बार पहनने के बाद रखे रह जाते हैं। इसके बाद संघ ने इस तरह का प्रयास करने का सोचा, जिसमें हमें सभी का साथ मिला। अब तक हमारे पास बेहद अच्छी कंडीशन के कई जोड़ी कपड़े इक_ा हो चुके हैं। संयोजक पहल महिला संघ की अध्यक्ष शिखा नागौरी ने बताया कि एक परिवार को पांच जोड़ी कपड़े दिए जाएंगे, जिसे वे खुद ही आकर पसंद कर सकेंगे। हमारे इस प्रयास में कई दुकानदार भी शामिल हुए हैं, जिन्होंने हमें कई भारी साडिय़ां दी हैं।

Share:

Next Post

Shardiya Navratri: गरीबी दूर करने के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय, माता लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा

Sat Oct 14 , 2023
डेस्क: देवी देवताओं के मंत्रों का खासा महत्व होता है. अलग-अलग पूजा में अलग-अलग मंत्रों का जाप किया जाता है. कल रविवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर को प्रारंभ हो रहे हैं और 24 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. इन पवित्र दिनों में माता दुर्गा के नौ […]