देश मनोरंजन

सिंगर अब्दू रोजिक से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई पूछताछ, वकील बोले- उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं

मुंबई (Mumbai) । तजाकिस्तान (tajikistan) के जाने-माने सिंगर अब्दू रोजिक (Singer Abdu Rojik) दुनियाभर में अपनी फैन फॉलोइंग रखते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अब्दू ने हिस्सा लिया था. यहीं से वो फैंस के दिलों पर राज करने लगे. लेकिन अब अब्दू रोजिक अपनी क्यूटनेस और गाने के लिए नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में पूछताछ के चलते चर्चा में हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्दू रोजिक का नाम आया है, जिसके बाद भारत प्रवर्तन निदेशालय ने 14 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. 27 फरवरी को अब्दू से पूछताछ हुई. इसके लिए वो दुबई से मुंबई आए और उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया. पूछताछ के बाद अब्दू और उनके वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत भी की.

अब्दू और उनके वकील ने कही ये बात
प्रशांत पाटिल ने मामले को लेकर कहा, ‘मेरे क्लाइंट अब्दू रोजिक को प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया था, एक मामले को लेकर जो अली असगर शिराजी से जुड़ा है. मेरे क्लाइंट का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. जांच के दौरान भी ये साफ कर दिया गया था कि मेरे क्लाइंट का इस मामले से कोई वास्ता नहीं है. मेरे क्लाइंट से सरकारी चश्मदीद के तौर पर आने की दरख्वास्त की गई थी. देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए, मेरे क्लाइंट दुबई से अपने बयान को दर्ज करवाने यहां आए हैं. मेरे क्लाइंट ने प्रवर्तन निदेशालय को सपोर्ट किया है. इस मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं.’


प्रशांत पाटिल ने ये भी कहा कि अभी तक तो अब्दू को मामले में पूछताछ के लिए दोबारा नहीं बुलाया गया है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो वो जांच के अपना सहयोग देंगे. वहीं अब्दू रोजिक ने कहा कि वो भारत से बेहद प्यार करते हैं. उन्हें अपने फैंस और भारत के लोगों से प्यार है. ऐसे में जो भी लोग उन्हें लेकर गलत खबर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं वो उन खबरों को डिलीट कर दें. अब्दू ने कहा कि आप लोग मुझे जानते हैं. मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.

अब्दू के वकील प्रशांत पाटिल ने आगे बात करते हुए कहा कि उनका मामले में फंसे रेस्टोरेंट से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने उसके मालिक से भी कोई पैसा नहीं लिये. एक सेलिब्रिटी के नाते अब्दू रोजिक को रेस्टोरेंट के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था. उन्हें ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर साइन भी नहीं किया गया था. अब्दू की बात सिर्फ जुबानी तौर पर हुई थी. उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही उसके लिए अब्दू को कोई रकम दी गई. इसे लेकर कोई लीगल दस्तावेज भी नहीं है. अब्दू रोजिक को उस रेस्टोरेंट के फायदा का कुछ हिस्सा मिलना था, जो उन्हें कभी नहीं मिला. तो उन्हें इस रेस्टोरेंट से कोई पैसे नहीं मिले हैं. ये शायद मई 2023 की बात है.

क्या है पूरा मामला?
असल में अब्दू रोजिक सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर और बिजनेसमैन भी हैं. अब्दू के कई देशों में आलीशान रेस्टोरेंट्स हैं. बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद अब्दू ने मुंबई में भी ‘बुर्गिर’ नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है. बताया जा रहा है कि वो कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती है. इसी मामले में ईडी ने अब्दू को समन भेजा और उनसे पूछताछ की.

बिग बॉस 16 से मिली पहचान
अब्दू रोजिक वैसे तो दुनियाभर में एक बड़े एंटरटेनर के रूप में मशहूर हैं. लेकिन भारत में उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 16 से पहचान मिली थी. शो में अब्दू का नटखट अंदाज और मासूमियत देखकर फैंस के साथ-साथ सलमान खान भी उनके मुरीद हो गए थे. उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. इसके बाद उन्हें रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी देखा गया था.

Share:

Next Post

महादेव एप घोटाला केस में देशभर में 15 जगहों पर छापेमारी, बंगाल, मुंबई और दिल्ली-NCR में रेड जारी

Wed Feb 28 , 2024
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महादेव एप (Mahadev-App) की जांच के तहत देश भर में 15 से अधिक स्थानों (15-places) पर छापेमारी (Raids) कर रहा है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में छापेमारी की जा रही है।