भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पांच किलो गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

  • नजीराबाद पुलिस की कार्रवाई

भोपाल। नजीराबाद पुलिस ने एक युवक को दबोचकर उसके पास से करीब पांच किलो गांजा बरामद किया। गांजे की कीम एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नजीराबाद पुलिस ने बताया कि मुखबिर से कल सूचना मिली थी कि एक बेरावल गांव के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया है। उसके हाथ में एक थैला है जिसमें मादक पदार्थ हो सकता है। संभवत: वह गांजे की डिलीवरी के लिए जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस बेरावल जोड़ के पास इस युवक को रोक लिया। वह पैदल ही एक गांव से दूसरे गांव जा रहा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब युवक के थैले की तलाशी ली तो उसमें कई पैकेट मिलने। पैकेट में गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया तथा उसे थाने ले आई। यहां पर पूछताछ में उसने अपना नाम ब्रजेश उर्फ ब्रज गौर (28) बताया। उसने बताया कि वह गांजे की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था। ब्रजेश मादक पदार्थ के साथ पहली बाद ही पकड़ा गया है। पुलिस का मानना है कि पूर्व में छोटे स्तर गांजे की तस्करी करता रहा इस बार बड़ी खेप आ जाने के कारण वह मुखबिर की नजर में आ गया। ब्रज के पास से 5 किलो 438 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए बताई गई है।

Share:

Next Post

गंगाजल से बनाया गया 'नोजल-स्प्रे' कोरोना पर प्रभावी, ICMR की अनुमति के बाद बाजार में होगा उपलब्‍ध

Thu Jan 7 , 2021
बीकानेर । उत्तराखण्ड के गंगोत्री के गंगाजल से बनाया गया ‘नोजल-स्प्रे’ कोरोना पर प्रभावी सिद्ध हुआ है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा अनुमति मिलने पर शीघ्र ही देश की जनता के लिए वह बाजार में लाया जाएगा। उसका मूल्य 20 से 35 रुपये होने के कारण उसे गरीब व्यक्ति भी खरीद सकेगा। यह विचार […]