बड़ी खबर राजनीति

सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों के लिए बनाईं 3 समितियां

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार व चर्चा करने तथा नीति निर्धारण को लेकर तीन समितियों का गठन किया है। यह तीनों समितियां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में काम करेंगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि सोनिया गांधी ने आर्थिक मामलों की समिति का संयोजक जयराम रमेश, विदेश मामलों की समिति का संयोजक सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की समिति का संयोजक वीएच पाला को बनाया है।

समिति के सदस्य
आर्थिक मामलों की समिति में डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश को स्थान मिला है। विदेश मामलों की समिति में मनमोहन सिंह के साथ आनंद शर्मा, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और सप्तगिरी उलाका शामिल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की समिति में मनमोहन सिंह, वीरप्पा मोइली, गुलाम नबी आजाद, वीएच पाला और वी. वैथिलिंगम को जगह मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

Fri Nov 20 , 2020
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी है। कोर्ट ने कहा कि 23 नवम्बर को ट्रायल कोर्ट में दीपक कोचर की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई […]