बड़ी खबर

रायबरेली की जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा सोनिया गांधी ने


नई दिल्ली । सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायबरेली की जनता के नाम (To the People of Rae Bareli) एक भावुक पत्र लिखा (Wrote an Emotional Letter) । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद रायबरेली की जनता के नाम लिखा भावुक पत्र कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।


इस चिट्ठी में सोनिया गांधी ने लिखा, “मेरा परिवार दिल्‍ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह – नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिल्रा है। रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी जी को यहां से जिताकर दिल्‍ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक, यह सिलसिल्रा जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।

आगे सोनिया गांधी ने लिखा, इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी। सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया। पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह कभी भूल नहीं सकती। यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हर दम कोशिश की है।

सोनिया गांधी ने अपने स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि मैं अगला लोकसभा चुनाव रायबरेली से नहीं लड़ूंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे, जैसे अब तक संभालते आये हैं। इसके अलावा उन्होंने रायबरेली की जनता से जल्द मिलने का वादा भी किया।

Share:

Next Post

महुआ मोइत्रा को ED का समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

Thu Feb 15 , 2024
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (TMC leader Mahua Moitra) को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले (cash-for-query cases) में 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता और लोकसभा की पूर्व सदस्य महुआ मोइत्रा (Former Lok Sabha member Mahua Moitra) ने […]