बड़ी खबर व्‍यापार

स्पॉटिफाई 1500 कर्मचारियों की करेगा छंटनी, सीईओ डेनियल ने किया ऐलान

नई दिल्ली (New Delhi)। म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म स्पॉटिफाई (music streaming platform spotify) ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों की संख्या (number of its employees) में 17 फीसदी की कटौती (17 percent reduction) का ऐलान (Announcement) किया है। इस कटौती से करीब 1,500 कर्मचारी प्रभावित (About 1,500 employees affected) होंगे। इससे पहले कंपनी ने करीब 600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था।


कपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेनियल एक ने सोमवार को कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में इसकी जानकारी दी। डेनियल ने कहा कि मैंने कंपनी के कर्मचारियों में 17 फीसदी की कटौती करने का कठिन निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि ये फैसला कई ऐसे लोगों को प्रभावित करेगा, जिन्होंने मूल्यवान योगदान दिया है। सच कहूं तो कई स्मार्ट, प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले लोग हमें छोड़कर चले जाएंगे।

स्पॉटिफाई में 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का मतलब है कि करीब 1500 कर्मचारी बाहर हो जाएंगे। इससे पहले स्पॉटिफाई ने जनवरी में 600 कर्मचारियों की छंटनी की थी। उसके बाद जून में 200 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था। गौरतलब है कि स्पॉटिफाई एक स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग और मीडिया सेवा प्रदाता है, जिसकी स्थापना 2006 में डेनियल एक के द्वारा की गई थी। यह दुनिया के सबसे बड़े संगीत स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाताओं में से एक है।

Share:

Next Post

सैट ने मुकेश अंबानी पर जुर्माना लगाने का सेबी का आदेश किया रद्द

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) को राहत बड़ी राहत मिली है। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) (Securities Appellate Tribunal (SAT)) ने आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी (RIL chief Mukesh Ambani) और दो अन्य कंपनियों पर जुर्माना लगाने के शेयर बाजार नियामक सेबी के […]