बड़ी खबर

अधिक मामलों वाले राज्य तीसरी लहर को रोकने सक्रिय कदम उठाएं-मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु(Tamilnadu), आंध्र प्रदेश(Andhra pradesh), कर्नाटक(Karnatak), ओडिशा(Odisha), महाराष्ट्र(Maharashtra), केरल (Keral) के मुख्यमंत्रियों (CMs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन राज्यों में कोरोना (Corona) की स्थिति पर चर्चा की।


प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों को तीसरी लहर की किसी भी संभावना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।

मोदी ने जोर देकर कहा, तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और वैक्सीन की केंद्रित रणनीति के साथ आगे बढ़ना है। हमें माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देना है। उच्च पॉजिटिविटी दर या मामलों की उच्च रिपोर्ट करने वाले जिलों पर समान ध्यान दिया जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि सभी राज्यों को उनके स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और अन्य जरूरतों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज को भी मंजूरी दी है।

Share:

Next Post

बारिश के मौसम में जकड़ लेती है सर्दी-खांसी, इन उपायों की मदद से घर पर करें इलाज

Fri Jul 16 , 2021
बदलते मौसम में सबसे बड़ी परेशानी सर्दी-खांसी और जुकाम की होती है। खासकर बरसात के मौसम में यह परेशानी ज्यादा परेशान करती है। आमतौर पर सर्दी-जुकाम (Cold and cough) वायरस के संक्रमण के कारण होता है। जुकाम होने का सबसे आम कारण राइनोवायरस (rhinovirus) का संक्रमण है, जिसकी वजह से नाक से पानी बहने लगता […]