बड़ी खबर

कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरु में आज और शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान, सीएम ने BJP पर लगाया आरोप

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक और तमिलनाडु (Karnataka and Tamil Nadu) के बीच कावेरी जल विवाद (Cauvery water dispute) के चलते दो दिनों के बंद की योजना बनाई गई है. हालांकि बेंगलुरु (Bengaluru) में विरोध करने वाले दो समूहों में भी विवाद के चलते मंगलवार (26 सितंबर) और शुक्रवार (29 सितंबर) को बंद का आह्वान किया गया है. इसमें से टैक्सी ड्राइवर्स और होटल मालिकों सहित कई एसोसिएशन्स ने बंद का समर्थन वापस ले लिया है लेकिन स्कूल बंद रहेंगे.

कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल (KAMS) की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, बेंगलुरु के सभी निजी स्कूलों ने मंगलवार को बंद रहने का फैसला किया है. बेंगलुरु के शहरी डिप्टी कमिश्नर दयानंद केए ने भी बेंगलुरु बंद की आशंका में शहर भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की. वहीं तीन दिन पहले बंद की घोषणा करने वाले कर्नाटक जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरुबुर शांताकुमार ने कहा कि वे बंद जारी रखेंगे. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम बंद को कंट्रोल नहीं करेंगे, ये उनका अधिकार है. जबकि उन्होंने बीजेपी और जेडीएस पर राजनीति करने का आरोप लगाया.


क्या कहा शांताकुमार ने?
उन्होंने कहा, “हमने विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए कई संगठनों को बुलाया है और तैयारी चल रही है. हमने वटल नागराज को भी इन योजनाओं के बारे में सूचित किया है. हमने आज (सोमवार) एक बैठक भी की लेकिन उन्होंने हमसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा, ““हम राजनीति के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं. हम इसे लोगों के लिए कर रहे हैं. हम कल (मंगलवार) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कावेरी जल नियामक समिति की बैठक है. हम चाहते हैं कि हमारा विरोध उन लोगों तक पहुंचे जो सत्ता में हैं. इसलिए, हम विरोध स्थगित नहीं करेंगे.”

नागराज ने क्या कहा?
इस बीच, वटल नागराज के नेतृत्व में कन्नड़ समर्थक समूह, कन्नड़ चालुवली, शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद के अपने आह्वान पर अडिग दिखा. नागराज ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हर कोई बंद का समर्थन करेगा. हम राजभवन के सामने धरना देंगे. हम राष्ट्रीय राजमार्गों और हवाई अड्डों को अवरुद्ध करेंगे. बसें, टैक्सियां और ऑटो बंद का समर्थन करेंगे. ”

वटल नागराज ने आज 26 सितंबर को होने वाले बंद के समर्थन को वापस ले लिया है. नागराज ने संवाददाताओं से कहा, “29 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेंगे और हम हवाईअड्डे को भी बंद करने का प्रयास करेंगे. मैं दोहराता हूं कि यहां मौजूद सभी कन्नड़ समर्थक संगठन मंगलवार को बंद का समर्थन नहीं करेंगे लेकिन 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद होगा.”

इससे पहले मंगलवार (26 सितंबर) को देश के आईटी हब बेंगलुरु में बंद का आह्वान किया था. इस बंद को शहर के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया था लेकिन शुक्रवार को राज्य बंद का ऐलान किया गया तो तमाम एसोसिएशनों मंगलवार को बेंगलुरु बंद से अपना समर्थन वापस ले लिया.

Share:

Next Post

BJP का केन्द्रीय मंत्रियों-सांसदों पर दांव, जो नहीं लड़ना चाहते थे चुनाव उन्हें भी दिया टिकट

Tue Sep 26 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election 2023) होने हैं. बीजेपी (BJP) ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second list of 39 candidates) जारी की. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने सांसदों और मंत्रियों पर दांव खेला है. […]