खेल

स्टीवन स्मिथ ने डेविड वार्नर की अनुपस्थिति को लेकर दिया ये बड़ा बयान

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कहा है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में टीम के अन्य बल्लेबाजों का टेस्ट होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्हें तीसरे वनडे मैच तथा इसके बाद हुई टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। वार्नर इसी चोट के कारण १७ दिसम्बर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। वार्नर की गैर-मौजूदगी से स्मिथ की जिम्मेदार बढ़ गई है और इसी को लेकर उन्होंने कहा कि वार्नर के नहीं खेलने से सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन का टेस्ट होगा।

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वार्नर के टीम में नहीं होने से टीम की मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों तथा नए खिलाड़ियों का भी निश्चित तौर पर टेस्ट होगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ निस्संदेह हमारा भी टेस्ट होगा।’’ उन्होंने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा, ‘‘बल्लेबाजी के नंबर से मुझे ज्यादा परेशान नहीं होती है और मैंने तीन नंबर पर ठीक-ठाक बल्लेबाजी की है। चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी करने पर मैं हालांकि ज्यादा खुशी नहीं होगी लेकिन ऊपरी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कोई भी कहीं भी बल्लेबाजी करे उन्हें बस अपना काम करना है और टीम के लिए रन बनाने है।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं अपने ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन खेल रहा है या कौन नहीं। मैं मैदान पर जाऊंगा और अपना काम करूंगा जोकि अधिक से अधिक रन बनाना है।’’ उन्होंने भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘‘मैंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की कुछ वीडियो देखी हैं। मेरे लिए उस सीरीज में नहीं खेलना बड़ा कठिन था क्योंकि मैं उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकता था लेकिन अब बेहद शानदार सीरीज की शुरुआत होने वाली है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत भी अच्छी टीम है।

भारत के पास कुछ शानदार बल्लेबाज और अच्छा गेंदबाजी क्रम है और मुझे लगता है कि हमारे पास भी शानदार गेंदबाजी क्रम है।’’ स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम का वर्तमान गेंदबाजी क्रम अबतक का सबसे घातक गेंदबाजी क्रम है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता लेकिन निश्चित तौर पर भारत का वर्तमान गेंदबाजी अटैक शानदार है और भारतीय गेंदबाज अनुभवी है। विशेष तौर पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। इशांत शर्मा का भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाना निश्चित तौर पर भारत के लिए बड़ा झटका है। इशांत के बिना भारतीय गेंदबाजी शायद उतनी मजबूत न हो।’’

Share:

Next Post

नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला, Mamta Banerjee ने दिया ऐसा रिएक्शन

Fri Dec 11 , 2020
कोलकात। एक समय था जब केवल कश्मीर (Kashmir) मे ही पत्थर बाजी होती थी, मगर हल ही मे ये नजारा बंगाल (Bangal) मे भी देखने को मिला है। इस हमले का सबूत आपने कल देखा ही होग। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पत्थरबाज गैंग ने हमला बोला। इस […]