देश

STF की टीम ने ISI के एजेंट को पकड़ा, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना के सीक्रेट्स

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli District) से एसटीएफ की टीम (STF team) ने आईएसआई एजेंट कलीम (ISI agent kaleem) को गिरफ्तार कर लिया है. कलीम की गिरफ्तारी के साथ ही भारत को इस्लामिक राष्ट्र (islamic nation) बनाने की साजिश पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया है. कलीम भारतीय मुस्लिम युवाओं (indian muslim youth) का ब्रेनवाश कर रहा था, इतना ही नहीं कलीम पाकिस्तान में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा के संपर्क में था, जिसे व्हाट्सएप और दूसरी सोशल साइट के माध्यम से भारतीय सेना के दस्तावेज और फोटोग्राफ्स भेज रहा था.

एसटीएफ मेरठ यूनिट में कलीम को गिरफ्तार करके शामली जिले की कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है. STF के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के इशारे पर कलीम अवैध असलहा सप्लाई कर रहा था. इतना ही नहीं मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा था. उसने फर्जी आईडी पर कई सिम खरीदे हैं, इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ दस्तावेज मिले हैं जो लाहौर में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ शेख खालिद को भेजे गए हैं.


कलीम चार-पांच दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया है और लोगों को जेहाद फैलाने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया गया. भारत में मुजाहिदीन की एक जमात तैयार करने की जुगत में वो लगा हुआ था. एसटीएफ की टीम ने मुखबिर किया सूचना के आधार पर कलीम की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान कलीम ने बताया कि उसका भाई तहसील भी आईएसआई के हैंडलर के रूप में भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है. ISI का लक्ष्य भारत में शरीयत कानून के तहत नए सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है.

Share:

Next Post

इंदौर सीएनजी प्लांट देव गुराडिया के वेंडर्स ने काम किया ठप्प

Thu Aug 17 , 2023
ever, enviro और gps Ltd ने साल भर से पैसा रोका रुकी राशि करीब 10 करोड़ रु 14 टन गैस का काम प्रीतिदिन होगा प्रभावित एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी संयंत्र है इंदौर (Indore)। गुरूवार को देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में स्थापित सीएनजी संयंत्र के वेंडर्स ने अचानक काम रोक दिया। दरअसल इस प्लांट […]