विदेश

इंडोनेशिया में तेज भूकंप के झटके, अब तक 46 की मौत, 700 अन्य घायल

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में फिर से भूकंप के झटकों ने पूरे देश में खलबली पैदा कर दी है. सोमवार को यहां पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है. यह तेज झटके कई सेकंड्स तक महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानुजर में जमीन के करीब 10 किलोमीटर था.

मौसम और जियोफिजिक्स एजेंसी ने कहा कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप इतना भीषण था कि इसमें अब तक करीब 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके आलावा करीब 700 लोग घायल हैं. जकार्ता में जब यह भूकंप आया उस वक्त कई लोग अपने दफ्तरों में बैठकर काम कर रहे थे.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई बिल्डिंग हिलने लगी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भूकंप की वजह से बिल्डिंग्स में रखा फर्नीचर भी अपनी जगह से हिलने लगा. 22 साल की एक वकील ने आंखों देखी बताई कि कैसे लोग इतने ज्यादा पैनिक हो गए थे कि एग्जिट का रास्त देख रहे थे. वह जल्दी से जल्दी बिल्डिंग से बाहर निकल जाना चाहते थे.


2 दिन पहले भी आया था तेज भूकंप
इससे पहले पश्चिम इंडोनेशिया में शुक्रवार की रात समुद्र के नीचे जोरदार भूकंप आया, लेकिन जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी, जबकि उसका केंद्र दक्षिण बेंगकुलू के दक्षिण पश्चिम में 202 किलोमीटर दूर 25 किलोमीटर की गहराई में था.

यूएसजीएस ने बताया कि इसके बाद एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 5.4 थी. इंडोनेशिया की मीटियोरोलोजी, क्लाइमेटोलोजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी ने सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. यूएसजीएस ने कहा कि जानमाल के गंभीर नुकसान की बहुत कम आशंका है. इससे पहले रविवार देर रात को ग्रीस के समुद्री तटीय क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Share:

Next Post

100 रुपए महीने की नौकरी से 662 करोड़ के मालिक तक, सबसे अमीर प्रत्याशी की कहानी

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. राज्य में उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो चुकी है. नामांकन के समय जमा कराए हलफनामे से उम्मीदवारों को लेकर कई जानकारी सामने आई है. हर बार की तरह इस बार भी चुनावी मैदान में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो […]