विदेश

Haiti में जेल तोड़कर भागे 200 से अधिक कैदी, 25 की मौत

पोर्टो प्रिंस। हैती (Haiti) की जेल में शुक्रवार को हिंसा के बाद 200 से अधिक कैदी (Prisoners) जेल तोड़कर भाग गए। साथ ही 25 कैदियों की मौत भी हो गई है।समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) की ओर से जारी की गई फोटोज में दिखाया गया है कि जेल के बाहर तीन लोगों के शव रखे हुए हैं और कुछ कैदियों को पकड़कर ट्रक के भीतर रखकर सैनिक (Soldiers) लेकर जा रहे हैं।



संचार सचिव फ्रांस एक्जांटस (Communications Secretary France Exantus) ने बताया कि जेल के इंचार्ज डिविजनल हेक्टर सहित 25 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले लोगों में कुछ आम नागरिक भी शामिल हैं जो भागे हुए कैदियों द्वारा मारे गए हैं। एकजांट्स ने बताया कि इनमें से कुछ कैदियों को हथकड़ी लगी हुई है और वह अधिक दूर नहीं गए होंगे।

उल्लेखनीय है कि क्रॉइक्स डेस बुक जेल (Croix des Buch Jail) की स्थापना साल 2012 में की गई थी। इसके निर्माण कार्य में कनाडा ने वित्तीय मदद देकर सहयोग किया था। इस जेल में कुल 872 कैदियों को रखने के क्षमता है। एजेंसी

Share:

Next Post

यातायात पुलिस की वर्दी से लेकर वाहनों पर लगेंगे कैमरे

Sat Feb 27 , 2021
नई दिल्ली। अब ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोडऩे वाले ड्राइवर और उनसे रिश्वत लेने वाले यातायात विभाग  (Traffic Department) के कर्मचारी बच नहीं पाएंगे। केन्द्र सरकार ट्रैफिक दुनिया में डिजिटल युग की शुरुआत करने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईटेक बनाते हुए उनके शरीर पर बॉडी कैमरा लगाए जाने की योजना है। […]