खेल

MS धोनी का तगड़ा फैन, शादी के कार्ड पर अपनी जगह माही की फोटो छपवाई, फेवरेट जर्सी नंबर भी लिखा

मुंबई: कहने की जरूरत नहीं है कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फैन मौजूद हैं. यूं तो उनकी फैन फॉलोइंग से हम सभी भली भांति वाकिफ है, लेकिन हाल ही में उनके एक तगड़े फैन ने सारी हदें ही पार कर डाली और कुछ ऐसा कर डाला, जिसके चर्च अब सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं. दरअसल, हाल ही में धोनी के एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर खुद की जगह एमएस धोनी की फोटो लगवा दी. वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड में देखा जा सकता है कि, धोनी के फोटो के साथ ही जर्सी नंबर और उनका नाम प्रिंट करवाया गया है. छत्तीसगढ़ के एक शख्स द्वारा किया गया यह पोस्ट इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

आपने अभी तक शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के अलावा उनके परिजनों के नाम और शादी की रस्मों को पूरा करने की तारीख के साथ ही पूरा वेन्यू दिया होता है. सोशल मीडिया पर यूं तो शादी के कार्ड से जुड़े तमाम फोटो और वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें कई बार लिखी हुई कुछ लाइंस और बातें लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. वहीं कई कुछ पोस्ट हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं, लेकिन हाल ही में एक फैन पर क्रिकेटर की दीवानगी का असर कुछ इस कदर चढ़ा कि, उसका किया कारनामा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक शख्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर अपनी शादी के कार्ड पर छपवा दी है. धोनी की फोटो वाली शादी का यह कार्ड अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.


वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड में देखा जा सकता है कि, सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर के साथ ही जर्सी नंबर 7 प्रिंट करवाया गया है. धोनी के इस फैन का नाम दीपक पटेल बताया जा रहा है, जो कि मिलुपारा के कोंडकेल जिले का रहने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी को बड़े दिन के लिए आमंत्रित करने के लिए एक कार्ड भी भेजा है. बताया जा रहा है कि, दीपक बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते रहे हैं. यूं तो ये पहली बार नहीं जब किसी फैंस ने धोनी के लिए अपनी ऐसे दिवानगी दिखाई हो. इससे पहले भी कई फैन की दीवानगी देखी जा चुकी है.

Share:

Next Post

झटका : हीरो विदा ने महंगे किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितने बढ़ाए दाम

Sun Jun 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार की ओर से फेम-2 सब्सिडी कम करने के बाद एक जून से इलेक्ट्रिक (Electric) दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विदा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। तो […]